Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश वरुण गांघी ने अपनी ही सरकार को घेरा

वरुण गांघी ने अपनी ही सरकार को घेरा

236

बेरोजगारी के मुद्दे पर सांसद वरुण गांघी ने अपनी ही सरकार को घेरा।

अजय सिंह

लखनऊ। पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों का उल्लेख करते हुए अपनी ही सरकार के सामने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है।शनिवार को सांसद ने कहा कि बेरोजगारी तीन दशकों के सर्वोच्च स्तर है। ट्वीट करते हुए उन्होंने चार्ट लगाया है, जिसमें केंद्र सरकार और उसके संस्थानों में 60,82,130 रिक्त पदों का विवरण विभागवार दर्ज है। ट्वीट में कहा गया है कि स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्मी, पुलिस और न्याय विभाग में पद खाली पड़े हैं। जब बेरोजगारी तीन दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है तब यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं।जहां भर्तियां न होने से करोड़ों युवा हताश व निराश हैं। वहीं ‘सरकारी आंकड़ों’ की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं। साथ ही उन्होंने ट्वीट के जरिए सवाल किया- कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था? यह जानना हर नौजवान का हक है।