आपदा प्रबंधन में UP बनेगा अग्रणी UNDP देगा तकनीकी सहयोग

140
आपदा प्रबंधन में UP बनेगा अग्रणी UNDP देगा तकनीकी सहयोग
आपदा प्रबंधन में UP बनेगा अग्रणी UNDP देगा तकनीकी सहयोग

मुख्यमंत्री योगी की उपस्थिति में यूपी-UNDP के बीच आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर ऐतिहासिक समझौता।आपदा प्रबंधन में उत्तर प्रदेश बनेगा अग्रणी, UNDP देगा तकनीकी सहयोग।उत्तर प्रदेश और यूएनडीपी के बीच 19.99 करोड़ का समझौता, आपदा प्रबंधन की नई दिशा।75 जिलों और 15 विभागों में लागू होंगी नई आपदा प्रबंधन योजनाएं। आपदा प्रबंधन में UP बनेगा अग्रणी UNDP देगा तकनीकी सहयोग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के साथ एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MoA) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इसका उद्देश्य प्रदेश में आपदा जोखिम न्यूनीकरण (Disaster Risk Reduction) को वैश्विक मानकों पर सशक्त, समन्वित और तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है।

समझौते के अंतर्गत 19.99 करोड़ रुपये की सहयोग राशि के माध्यम से अगले तीन वर्षों में राज्य की 75 जिलों और 15 विभागों में बहुस्तरीय आपदा प्रबंधन योजनाएं विकसित की जाएंगी। इस पहल में शहरी क्षेत्रों के लिए विशेष रणनीति तैयार की जाएगी।

इस अवसर पर यूएनडीपी की भारत प्रमुख एंजेला लुसिगी ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उत्तर प्रदेश सरकार के दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि UNDP राज्य सरकार को नीति निर्माण, योजना विकास से लेकर तकनीकी सहयोग और जमीनी क्रियान्वयन तक हर स्तर पर समर्थन देगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पहल को “आपदा प्रबंधन को वैज्ञानिक, तकनीकी और पूर्व-सक्रिय बनाने की दिशा में मील का पत्थर” बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व तैयारी, तकनीकी दक्षता और प्रशिक्षण के समन्वय से ही आपदा के प्रभाव को कम किया जा सकता है।

इस समझौते के तहत:-

  • जिला और विभागीय आपदा प्रबंधन योजनाएं तैयार होंगी।
  • 20 प्रमुख शहरों में आपदा जोखिम और संवेदनशीलता का आकलन किया जाएगा।
  • अर्ली वार्निंग सिस्टम, सूचना प्रणाली और आईसीटी उपकरणों की तैनाती की जाएगी।
  • राहत आयुक्त कार्यालय में Project Management Unit (PMU) की स्थापना की जाएगी।

राज्य सरकार ने यह कार्यक्रम राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की संस्तुति और सहयोग से प्रारंभ किया है। इससे उत्तर प्रदेश, आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होने की दिशा में अग्रसर होगा। आपदा प्रबंधन में UP बनेगा अग्रणी UNDP देगा तकनीकी सहयोग