UP में चला विशेष स्वच्छता अभियान

164
UP में चला विशेष स्वच्छता अभियान
UP में चला विशेष स्वच्छता अभियान

ग्राम चौपाल की पहली वर्षगांठ, उत्तर प्रदेश में चला विशेष स्वच्छता अभियान।उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के निर्देशन में गाँवों के विकास का भरकस प्रयास किया जा रहा है। UP में चला विशेष स्वच्छता अभियान

अयोध्या। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का जहां में साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान पिछले कई दिनों से जारी है। वहीं उनकी पहल पर व उनके निर्देशन में प्रदेश में गांव चौपाल (गांव की समस्या – गांव में समाधान) की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है, जिसके प्रथम दिन गुरुवार को प्रदेश की ग्राम पंचायतों, ब्लाकों, आदि में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। उत्तर प्रदेश में गांवों के विकास को गति देने के लिए ग्राम्य विकास विभाग हर माह प्रत्येक शुक्रवार को बीते एक वर्ष से ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कर रहा है। गांव की चौपाल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जा रहा है ताकि वहां की वास्तविक समस्याओं से सरकार को अवगत कराया जा सके। ग्राम चौपाल को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ताकि बड़ी संख्या में ग्रामीण इसका हिस्सा बनें। ग्राम चौपाल (गाँव की समस्या, गाँव में समाधान) कार्यक्रम का दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में एक वर्ष पूर्ण हो गया है, जिसको लेकर विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के निर्देशन में गाँवों के विकास का भरकस प्रयास किया जा रहा है। जिसके चलते बीते एक वर्ष से माह के प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम चौपाल कार्यक्रम के आयोजन से राज्य के विकास इंजन के रूप में गांवों के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है, जिसका असर धरातल पर साफ दिखाई दे रहा है। पिछले एक साल से प्रत्येक शुक्रवार को प्रदेश के प्रत्येक विकास खंड की दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है

ग्राम्य विकास विभाग उत्तर प्रदेश आयुक्त जीएएस प्रियदर्शी जी ने बताया कि दिसम्बर 2023 के अंतिम सप्ताह में ग्रामीणों के लिए चलाये जा रहे इस महाअभियान का एक वर्ष पूरा हो रहा है। कार्यक्रम की लोकप्रियता और उपयोगिता को देखते हुए उप मुख्यमंत्री जी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि इस कार्यक्रम की पहली वर्षगांठ को भव्यता पूर्ण ढंग से मनाया जाय। जिसके लिये 28 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

प्रथम वर्षगांठ पर ग्रामीण इलाकों में चला भव्य स्वच्छता अभियान– उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे (गाँव की समस्या, गाँव में समाधान) के अंर्तगत ग्राम चौपाल कार्यक्रम महाअभियान के एक वर्ष पूर्ण होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत की गई। इस दौरान कार्यक्रम स्थलों पर मा0 जनप्रतिनिधिगण, सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। UP में चला विशेष स्वच्छता अभियान