Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्री ने ओवरलोड वाहनों का किया निरीक्षण

परिवहन मंत्री ने ओवरलोड वाहनों का किया निरीक्षण

304

परिवहन मंत्री ने आज प्रातः लखनऊ के विभिन्न जगहों पर ओवरलोड वाहनों का किया औचक निरीक्षण।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने आज लखनऊ में रात्रि 02ः00 बजे से 06ः00 बजे तक मोरंग लदे ओवरलोड ट्रकों का औचक निरीक्षण किया। परिवहन विभाग के अधिकारियों को बिना सूचित किये परिवहन मंत्री ट्रांसपोर्ट नगर के 09 नम्बर पार्किग स्थित मोरंग मंडी पहुंचे। मोरंग मंडी, इसके आसपास एवं शहीद पथ के किनारे गाड़ियों को ओवरलोड पाया। मंत्री के साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों को देखकर कई ओवरलोड गाड़ियां भागने लगी।


दयाशंकर सिंह की इस कार्रवाई से मोरंग मंडी में बहुत से ड्राइवरांे व दलालों के मध्य खलबली मच गई और वे अपनी गाड़ियॉ छोड़कर इधर उधर भागने लगे। परिवहन मंत्री ने स्थानीय पुलिस को सूचना देकर बुलाया और उनकी मदद से गाड़ियों को रूकवाया। परिवहन मंत्री ने फोन पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सभी ओवरलोड गाड़ियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिये। उन्होंने आईआईएम रोड, कामता, शहीद पथ पर ओवरलोड गाड़ियों को पकड़ा एवं उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये। साथ ही फिटनेस, लाइसेन्स इत्यादि की जांच करने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान बहुत से ओवरलोड गाड़ियों के नम्बर प्लेट में भी छेड़छाड़ पाया गया।


दयाशंकर सिंह ने व्हाट्सअप के माध्यम से लोकेशन शेयर करने वाले व्यक्तियों का मोबाइल जब्त कराया और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ जॉच करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। परिवहन मंत्री के निर्देशों के पश्चात प्रवर्तन दल ने 46 गाड़ियों का चालान एवं 28 गाड़ियों को बंद करने की कार्रवाई कराई।