परिवहन विभाग ने प्रदेश को दी नई उड़ान

14
परिवहन विभाग ने प्रदेश को दी नई उड़ान
परिवहन विभाग ने प्रदेश को दी नई उड़ान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान स्थित जूपिटर ऑडिटोरियम के नवीनीकरण-उच्चीकरण कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही मरकरी व मार्स ऑडिटोरियम के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास भी किया। 1760.50 लाख से तीनों ऑडिटोरियम का नवीनीकरण-उच्चीकरण कराया गया।

परिवहन विभाग ने प्रदेश को दी नई उड़ान। मुख्यमंत्री योगी ने किया अनेक योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास। 1.5 लाख जनसेवा केंद्रों के माध्यम से आमजन को उपलब्ध होंगी परिवहन सेवाएं। मुख्यमंत्री ने सरल परिवहन हेल्पलाइन 149 का किया शुभारंभ। मुख्यमंत्री ने 400 बसों को दिखाई हरी झंडी। तीन महिला परिचालकों को वितरित किया नियुक्ति पत्र। मुख्यमंत्री ने पीपीपी मॉडल पर निर्मित होने वाले 7 बस स्टेशनों का किया शिलान्यास। मुख्यमंत्री ने किया जूपिटर ऑडिटोरियम के नवीनीकरण-उच्चीकरण कार्य का लोकार्पण। परिवहन विभाग ने प्रदेश को दी नई उड़ान

लखनऊ। सरकार प्रदेशवासियों को सुरक्षित, सुलभ और आधुनिक परिवहन सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। नए प्रोजेक्ट्स से न केवल आम जनता को सुविधा मिलेगी, बल्कि युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे।मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को राजधानी लखनऊ से प्रदेशवासियों को परिवहन विभाग की अनेक नई सौगातें दीं। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में सीएम ने विभिन्न सेवाओं, योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने 1.5 लाख जनसेवा केंद्रों के माध्यम से आमजन तक 45 से अधिक परिवहन सेवाएं पहुँचाने की सुविधा का शुभारंभ किया, सरल परिवहन हेल्पलाइन 149 लॉन्च की, 400 नई बसों को हरी झंडी दिखाई तथा महिला परिचालकों व विभिन्न निवेशकों को नियुक्ति-पत्र व प्रमाणपत्र वितरित किए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पीपीपी मॉडल पर विकसित किए जाने वाले सात आधुनिक बस स्टेशनों के शिलान्यास सहित जूपिटर ऑडिटोरियम के नवीनीकरण-उच्चीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया।

सरल परिवहन हेल्पलाइन 149 का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरल परिवहन हेल्पलाइन 149 का शुभारंभ किया। सीएम ने डिजिटल बस ट्रैकिंग (मार्गदर्शी) ऐप का शुभारंभ किया। साथ ही इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट की नई बुकलेट का भी शुभारंभ किया।

तीन महिला परिचालकों को दिया नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत तीन महिला परिचालकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। नियुक्ति पत्र पाने वाली महिला परिचालक आलमबाग डिपो की संगीता गौतम, गोल्डी मौर्या व कैसरबाग डिपो की अंशिका गौतम रहीं।

एडीटीसी के नवीनतम केंद्रों को दिया प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री ने एडीटीसी के नवीनतम केंद्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया। सीएम ने यह प्रमाण पत्र देवरिया के वैभव शाही, जौनपुर के कृष्णमूर्ति सिंह, सोनभद्र के आनंद मिश्र, एटा के गौरव शर्मा व गौतमबुद्ध नगर के योगराज सिंह को प्रदान किया।

आरवीएसएफ के 4 नवीनतम केंद्रों को भी मिला प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री ने आरवीएसएफ नवीनतम केंद्रों को प्रमाण पत्र भी दिया। यह प्रमाण पत्र हापुड़ के ध्रुव सिंहल, बुलंदशहर के अलीम खान, गाजियाबाद के फरमान व हापुड़ के कैफ खान को दिया गया।

4 नवीनतम आटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर के निवेशकों को दिया प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री ने 4 नवीनतम आटोमेटिक टेस्टिंग सेंटर के निवेशकों को प्रमाण पत्र दिया। यह प्रमाण पत्र लखनऊ के रोहित सिंह, आगरा के अजय राय, कानपुर के विवेक श्रीवास्तव व मीरजापुर के अनुपम प्रकाश त्रिपाठी को प्रदान किया गया।

आईआईटी खड़गपुर व परिवहन विभाग के मध्य हुआ एमओयू

आईआईटी खड़गपुर व परिवहन विभाग के मध्य एमओयू हुआ। मुख्यमंत्री के समक्ष हुए एमओयू में विभाग की तरफ से केपी सिंह व आईआईटी खड़गपुर से प्रो. उदय शंकर ने एमओयू आदान-प्रदान किया। परिवहन निगम व सीएससी के मध्य भी एमओयू हुआ।

मुख्यमंत्री ने इन्हें भी किया सम्मानित

जनसेवा केंद्रों के माध्यम से परिवहन सेवाएं प्राप्त करने वाले चार लोगों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया। यह प्रमाण पत्र बलिया के अनुमेन्द्र प्रताप सिंह, क्रांति कुमार, वाराणसी के पवन सिंह व लखनऊ के अखिलेश शर्मा को दिया गया।

400 बसों को दिखाई हरी झंडी

मुख्यमंत्री योगी ने 8 डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस, 16 इलेक्ट्रिक बस, 1 रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक बस, 10 सीएनजी बस, दो एसी बस, 20 टाटा बस, 43 आशयर सहित 400 बीएस- सिक्स बसों और सड़क सुरक्षा के लिए 11 इंटरसेप्टर को हरी झंडी दिखाई।

मुख्यमंत्री ने पीपीपी मोड पर विकसित किए जाने वाले 7 बस स्टेशनों का किया शिलान्यास


मुख्यमंत्री ने पीपीपी मोड पर विकसित किए जाने वाले 7 बस स्टेशनों का शिलान्यास किया। पीपीपी मॉडल पर निर्मित होने वाले बस स्टेशन जीरो रोड (प्रयागराज), सिविल लाइंस (प्रयागराज), गाजियाबाद ओल्ड (गाजियाबाद), रसूलाबाद (अलीगढ़), चारबाग (लखनऊ), अयोध्या धाम (अयोध्या), विभूति खंड गोमतीनगर (लखनऊ) की सीएम ने शिलान्यास किया। इसके अलावा सीएम ने विभिन्न बस स्टेशनों के पुनर्निर्माण, जीर्णोद्धार, उच्चीकरण, सौंदर्यीकरण का भी शुभारंभ किया। वहीं पीपीपी मोड द्वारा विकसित किए जाने वाले बस स्टेशनों के विकासकर्ता मोहित गोयल, ईश्वरदेव शुक्ल, नरेंद्र सिंह ने सीएम का स्वागत किया। परिवहन विभाग ने प्रदेश को दी नई उड़ान