उड़नदस्ता सहित अन्य टीमों को प्रशिक्षण

117

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के तहत लेखा, उड़नदस्ता सहित अन्य टीमों को दिया गया प्रशिक्षण

प्रतापगढ़। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र जनपद के समस्त 7 विधानसभा क्षेत्रों की लेखा टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक टीम, वीडियो अवलोकन टीम, वीडियो निगरानी टीम, उड़नदस्ता टीम (पुलिस मजिस्ट्रेट सहित) व स्थायी निगरानी टीम (पुलिस मजिस्ट्रेट सहित) का दो दिवसीय द्वितीय प्रशिक्षण सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी तथा वरिष्ठ कोषाधिकारी तथा विधानसभावार नामित नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में दिनांक 18 जनवरी को 04 विधानसभाओं की टीमों एवं दिनांक 19 जनवरी को 03 विधानसभाओें की टीमों को कोषागार कार्यालय के पेंशनर हाल में दिया गया जिसमें सभी टीमों को उनके निर्वाचन कार्यो के प्रति प्रशिक्षित किया गया।

लेखाटीम को अवगत कराया गया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अभ्यर्थियों की खर्च सीमा 40 लाख रूपये कर दिया गया है। अभ्यर्थियों द्वारा किये जा रहे सभी निर्वाचन की व्यय को निर्वाचन छाया प्रेक्षण रजिस्टर में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जायेगा। यदि लेखा मिलान के समय किसी भी प्रकार की कमी/आपत्ति मिलती है तो सम्बन्धित अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारी के माध्यम से नोटिस जारी किया जाये। इसी प्रकार उड़नदस्ता तथा स्थैतिक निगरानी टीम के मजिस्ट्रेट को अवगत कराया गया कि यदि किसी के पास 50 हजार रूपये से अधिक की धनराशि बिना कागजात के पाया जाये व उसका निर्वाचन में दुरूपयोग की सम्भावना हो तो उसको जब्त किये जाने की कार्यवाही किया जाये तथा इसी प्रकार वीडियो निगरानी टीम को निर्देशित किया गया कि किसी भी रैली/बैठक का सही प्रकार से वीडियोग्राफी कर वीडियो अवलोकन टीम को अपनी रिपोर्ट के साथ सी0डी0 ससमय प्राप्त करा दिया जाये ताकि प्रत्याशी द्वारा किये जा रहे खर्चो को लेखा टीम ससमय दर्ज कर सके। साथ ही अन्य समस्त टीमों व अधिकारियों को उनके निर्वाचन कार्यो के दायित्वों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया।