
सुल्तानपुर जनपद में मानक के विपरीत बने टोल प्लाजा की हुई शिकायत। भाजपा नेता विकास वर्मा ने एनएचआई में दर्ज कराई शिकायत,बना चर्चा का विषय।
सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जनपद में बने दो टोल प्लाजा को लेकर भाजपा नेता चौधरी विकास वर्मा ने एनएचआई में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा नेता का आरोप है एक ही जिले में एक ही हाईवे पर 60 किमी की कम की दूरी पर दो दो टोल प्लाजा बनने से जिले के किसानों,व्यापारियों एवं आम जनमानस को भारी भरकम दो दो जगह टोल पर शुल्क देकर जाना पड़ रहा है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि एनएचआई के नियमों के मुताबिक एक जिले में एक हाइवे पर 60 किमी की कम की दूरी पर नहीं होना चाहिए जबकि जिले में बना दोनों टोल प्लाजा 60 किमी की कम की दूरी पर बना हुआ है जो एनएचआई के नियमों के मुताबिक नहीं बना हुआ है। भाजपा नेता द्वारा जनहित के इस मामले की दर्ज कराई गई शिकायत को लेकर आमजनमास में सराहना हो रही है!
सुल्तानपुर जनपद में मानक के विपरीत बने टोल प्लाजा को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। नियमों की अनदेखी कर बनाए गए इस टोल प्लाजा के खिलाफ भाजपा नेता विकास वर्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद प्रशासनिक हलकों में हलचल तेज हो गई है और मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। अब देखना होगा कि एनएचआई इस गंभीर आरोप पर क्या कार्रवाई करता है और क्या टोल प्लाजा की मानकों के अनुसार जांच होगी।






















