Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश यह हाल है व्यस्तम नावेल्टी चौराहे का

यह हाल है व्यस्तम नावेल्टी चौराहे का

207

यह हाल है लालबाग के व्यस्तम नावेल्टी चौराहे का, जहाँ से चन्द कदमों पर नगर निगम का कार्यालय है और महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी आदि बैठते हैं।हमारे क्षेत्र के विधायक ब्रजेश पाठक जी ने मध्य क्षेत्र से ध्यान हटा लिया है, कारण वह बेहतर जानते होंगे।बीजेपी को लगता है कि उन्होंने क्षेत्र में बहुत विकास किया है, शायद सच भी यही है कि गड्ढों का विकास, बजबजाती नालियों का विकास, ऊबड़ खाबड़ सड़कों का विकास और साथ ही सुबह-शाम लगने वाले जाम का विकास अवश्य किया है। वह चाहे शर्मा चाय के सामने या जैन चाट हाऊस, सब तरफ जाम ही जाम।