माँ कामाख्या धाम में चेन स्नैचिंग से दहशत का माहौल

137
माँ कामाख्या धाम में चेन स्नैचिंग से दहशत का माहौल
माँ कामाख्या धाम में चेन स्नैचिंग से दहशत का माहौल

प्रसिद्ध कामाख्या धाम में नवरात्रि मेले के दौरान चेन स्नैचिंग की चार घटनाओं से श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल।

अनिल साहू
अनिल साहू


अयोध्या/रूदौली। अयोध्या के प्रसिद्ध कामाख्या धाम में नवरात्रि मेले के दौरान चेन स्नैचिंग की चार घटनाओं से श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है। सभी घटनाएं एक दिन में हुई हैं।पहली घटना सोमवार सुबह 10 बजे हुई। आजमगढ़ से आईं खुशबू शर्मा के गले से सोने की चेन छीन ली गई। पीड़िता के भाई ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।दूसरी घटना में सुबह 10:30 बजे सुल्तानपुर के इंद्र कुमार अग्रहरी की पत्नी की सोने की चेन चोरी हुई। इंद्र कुमार ने मेला कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराई है।तीसरी घटना दोपहर 12 : 30 बजे अयोध्या के मवई थाना क्षेत्र के कुशहरी गांव की सोनी का मंगलसूत्र चोरी हुआ। वह मंदिर में प्रसाद चढ़ा रही थीं, तभी कोई उनका मंगलसूत्र छीनकर भाग गयाचौथी घटना दोपहर 1 बजे अयोध्या के कुमारगंज की पिंकी यादव का मंगलसूत्र मेले में ही छीन लिया गया। उनके परिजनों ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।कामाख्या धाम चौकी प्रभारी अक्षय कुमार पटेल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच की जा रही है। अभी तक किसी भी मामले में चोरी गई चेन या मंगलसूत्र बरामद नहीं हुए हैं। माँ कामाख्या धाम में चेन स्नैचिंग से दहशत का माहौल