बोलोरो का शीशा तोड़ कर चोरी हुए बैग की घटना का नही हुआ खुलासा।घटना को छिपा रही भेलसर पुलिस।
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव
भेलसर(अयोध्या)। रूदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर पुलिस चौकी से पांच सौ मीटर की दूरी पर खड़ी बोलोरो से उसका शीशा तोड़ कर अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े गाड़ी में रखा बैग उठा ले गए। घटना का खुलासा न होने पर पीड़ित ने आन लाइन शिकायत की है।जानकारी के अनुसार राम नारायन निवासी खैरन पुर कोतवाली रूदौली व उनके साथी समाज कल्याण विभाग में पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाने का काम करते है।जिसमे पारिवारिक सहायता,पेंशन,दुर्घटना बीमा आदि का लाभ दिलाने से पहले कई लाभार्थियों के आधार कार्ड,बैंक पास बुक आदि अपने पास रखे हुए थे।
पीड़ित का कहना है कि शनिवार 6 अगस्त 22 को वह अपनी बोलोरो नंबर यूपी 41टी 4853 तहसील मोड़ पर लॉक कर खड़ी करके अपने ड्राइवर सुनील कुमार यादव पुत्र राम सरन के साथ तहसील चले गए।उसी गाड़ी में वह अपना बैग रख दिया था जिसमे कई बैंकों की पासबुक सहित अन्य आई डी व अन्य कागजात व लगभग पांच हजार से रुपये भी थे।पीड़ित राम नारायन का कहना है कि उसने मामले की तहरीर उसी दिन कोतवाली रूदौली में दी थी लेकिन चार दी बीत जाने पर भी मामले में कोई प्रगति न होती देख मंगलवार को फिर से पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या से आनलाइन शिकायत किया है।इस सम्बंध में चौकी प्रभारी भेलसर दृवेश द्विवेदी से बात की तो उन्होंने चौकी पर आने को कहा है।