Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home अपराध शिक्षक को नहीं आता तिरंगे का करना सम्मान

शिक्षक को नहीं आता तिरंगे का करना सम्मान

301


माननीय को शायद नहीं करने आता तिरंगे का सम्मान ,आखिर कैसे हैं शिक्षक।

संवाददाता

सुल्तानपुर। सुल्तानपुर जिले के दूबेपुर ब्लाक के खोखीपुर में आजादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर श्री भारत विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तिरंगा यात्रा के दौरान बच्चों ने सड़क पर तिरंगा यात्रा तो निकाली लेकिन वहीं पर तैनात अध्यापक वीरेंद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह ने तिरंगे की गरिमा और मर्यादा को मानो ताख पर रख दिया तिरंगा सड़कों पर घसीटते हुए उसी के सहारे बच्चों को कतार बद्ध चलने की नसीहत देते फिर रहें देखा गया यहीं नहीं शोसलमीडिया पर भी फोटो खूब वायरल हो रहीं हैं आखिर में एक तरफ जब तिरंगे के सम्मान और रक्षा की बात सरकार करती हैं तो क्या ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ तिरंगे के अपमान में कठोर कार्यवाही क्यूं नहीं होती नजदीक थाने को मानो कोई असर ही न हो क्या यह दोहरा मापदंड नहीं हैं आखिर उच्च अधिकारियों की नीद कब खुलेगी,एक तरफ देखा जाए तो यह देश के गौरव की बात हैं लेकिन सुल्तानपुर के प्रशासन को इससें कोई मतलब नहीं हैं शायद इसे छोटी भूल समझकर माफ कर देना चाहतें हैं तमाम समाजिक संगठनों ने भी इस तरह के कृत्य का विरोध जताया हैं अब देखना यह हैं कि प्रदेश में एक मजबूत कानून व्यवस्था की बात करने वाली सरकार के आलाकमान इस पर क्या कार्यवाही करते हैं ।