Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश लखनऊ प्रदेश ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम धूमधाम के साथ उल्लासपूर्वक मनाया

प्रदेश ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम धूमधाम के साथ उल्लासपूर्वक मनाया

194

आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अन्तर्गत विकास प्राधिकरणों द्वारा भी ‘हर घर तिरंगा “कार्यक्रम” को उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है।


लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदेश में हर घर तिरंगा कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम के साथ उल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अन्तर्गत विकास प्राधिकरणों द्वारा भी ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम‘ को उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है।विकास प्राधिकरणों द्वारा व्यापक जनसहभागिता से ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन/आयोजन हेतु विस्तृत कार्ययोजना पूर्व से ही तैयार कर ली गयी थी। कार्ययोजनानुसार प्राधिकरण के कार्यालय भवन पर 13 से 15 अगस्त के मध्य प्रत्येक दिन निर्धारित प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुये राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना, साथ ही कार्यालय भवन, शहीद स्मारकों महापुरूषों एवं स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं आदि पर विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किये जाने के साथ ही उस अवधि में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रत्येक रात्रि प्रकाश व्यवस्था किया जाना, प्राधिकरणों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने-अपने निज निवास स्थलों पर निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करते हुये इस अवधि में राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने हेतु प्रेरित किया जाना तथा कार्मिकों को मानक राष्ट्रीय ध्वज भी प्राधिकरण की ओर से उपलब्ध कराया जाना, विकास प्राधिकरणों के अन्तर्गत संचालित एवं विकसित पार्कों, निर्मित एवं निर्माणाधीन परियोजना स्थलांे एवं भवनों, विकसित आवासीय/व्यवसायिक कालानियों, प्राधिकरण/कार्यकारी संस्थाओं के माध्यम से तथा प्राधिकरणों द्वारा नियोजित एवं विकसित आवासीय योजनाओं तथा बहुमंजिला आवासीय योजनाओं में आवंटियो/रहवासियों को प्रोत्साहित करते हुये आम जन मानस की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए 13 से 15 अगस्त के मध्य प्रत्येक दिन निर्धारित प्रोटोकाल का पालन करते हुये राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने हेतु प्रेरित किया जाना आदि शामिल था, जिस पर सभी विकास प्राधिकरणों द्वारा अमल किया जा रहा है।


व्यापक जन सहभागिता से हर घर तिरंगा कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन/आयोजन हेतु प्राधिकरणों द्वारा बैंको एवं वाणिज्यिक एवं व्यावसायिक समूहों एवं संगठनों के सहयोग से मानक आकार का राष्ट्रीय ध्वज स्वयं सहायता समूह से तैयार कराकर प्राधिकरणों में विभिन्न उददेश्यों से आने वाले आगंतुकों एवं आम जनमानस को उपहार स्वरूप प्रदान करते हुये राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु प्रेरित किया गया तथा उन्हे निर्धारित प्रोटोकाल के विषय में जानकारी भी प्रदान की गयी। इसके अतिरिक्त प्राधिकरणों द्वारा विभागीय वेबसाइट, विभिन्न मीडिया प्लेटफार्म, स्थापित डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर आम जन मानस को राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु निर्धारित प्रोटोकाल के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु प्रेरित करने के संदेश भी प्रसारित किये जा रहे है। आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु विकास प्राधिकरणों द्वारा बैनर, पैम्फलेट, स्टैंडी, होर्डिग्स एवं अन्य उपयुक्त माध्यमों से स्थानीय भाषा में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।