
अयोध्या। नवागत जिलाधिकरी नितीश कुमार ने आज पूर्वान्ह में जनपद अयोध्या का कार्यभार ग्रहण किया। नितीश कुमार 2010 बैच के आईएएस अधिकारी है। इसके पूर्व ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट के रूप में मिर्जापुर एवं लखनऊ में, मुख्य विकास अधिकारी के रूप में लखीमपुर खीरी तथा जिलाधिकारी के रूप में जनपद श्रावस्ती एवं बरेली रहे है। श्री कुमार वर्तमान मुख्यमंत्री के विशेष सचिव भी रहे है। जिलाधिकारी नितीश कुमार के कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उनको सर्किट हाउस में गार्ड आफ आनर दिया गया एवं स्वागत किया गया तथा उसी समय निर्वमान जिलाधिकारी श्री झा ने औपचारिक रूप से नवागत जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुये संक्षिप्त बिन्दुओं पर चर्चा की। तत्पश्चात नवागत जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मुख्य कोषागार में पहुॅचकर मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव से कार्यभार ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि निवर्तमान जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने औपचारिक रूप से दिनांक 25 अक्टूबर 2021 को ही अयोध्या जनपद का प्रभार मुख्य विकास अधिकारी को सौप दिया था।
कार्यभार ग्रहण करने के समय समस्त अपर जिलाधिकारीगण, उपजिलाधिकारीगण सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारी, क्षेत्राधिकारी तथा पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। मुख्य कोषागार में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात नवागत जिलाधिकारी नितीश कुुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में जनपद एवं तहसील के अधिकारियों के साथ परिचय प्राप्त किया तथा कहा कि अपने-अपने विभागीय कार्यो को साथ साथ दीपोत्सव 2021कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारी निर्धारित समय सारिणी के साथ 30 अक्टूबर 2021 तक सभी कार्यो को पूरा करें। कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व जिलाधिकारी ने अयोध्या जाकर हनुमानगढ़ी एवं श्रीराम लला का दर्शन पूजन किया तथा साधु सन्तों से मुलाकात कर आर्शीवाद प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदेन सदस्य भी होते है।

नवागत जिलाधिकारी ने अगले चरण में कलेक्टेªट सभागार में प्रेसवार्ता कर अपना परिचय देते हुये सभी मीडिया बन्धुओं से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि मीडिया से किसी कार्य की सफलता में आसानी हो जाती है क्योंकि आप लोग यही के रहने वाले होते है आप लोगों को अपने क्षेत्र की महत्ता, सांस्कृतिक विशेषता तथा पुरातात्विक जानकारी बेहतर होती है तथा उससे प्रशासन को कार्य करने में मदद होती है। मेरे द्वारा अयोध्या नगर निगम के साथ साथ जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए प्राथमिकता होगी जैसा कि उप निदेशक सूचना ने बताया कि कायाकल्प योजना को श्रावस्ती तैनाती केसमय मेरे द्वारा पंचायत निधि के सर्वाधिक संतुलित एवं गुणवत्तायुक्त सही प्रयोग के लिए कायाकल्प योजना शुरू की गयी थी जिससे उपलब्ध निधि आधार पर 800 प्राइमरी स्कूलों, 250 आंगनबाड़ी तथा 57 पंचायत भवनों को बेहतर बनाया गया तथा 1000 और स्कूलों को बेहतर बनाया गया।
इसी प्रकार जनपद बरेली में 2482 प्राथमिक स्कूलों के विपरीत 2260 स्कूलों को बेहतर बनाया गया तथा विविध 19 विकास के मानकों से 454 स्कूलों को 5 स्टार एवं 700 स्कूलों को 4 स्टार श्रेणी में लाया गया है। वैसे ही कार्य अयोध्या जनपद में किया जायेगा। मेरी इस योजना के शासन एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुतीकरण के बाद बेहतर मानते हुये पूरे प्रदेश में लागू किया गया। हमारा प्रयास होगा कि मनुष्य की शिक्षा एवं स्वास्थ्य की सुविधाओं में बेहतरी लायी जाय तथा सरकारी योजनाओं में जनता की और भागीदारी सुनिश्चित करायी जाय तथा दीपोत्सव में भी जनता एवं साधु समाज की और भागीदारी बढ़ायी जायेगी। उन्होंने कहा कि जनपद अयोध्या में निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट, हाईवे, रिंगरोड व अयोध्या में चल रहे सभी विकास कार्यो एवं निर्माण कार्यो को गुणवत्ता एवं समयबद्वता से यथाशीघ्र पूर्ण कराया जायेगा।
प्रभु रामनगरी में अपनी पोस्टिंग को मैं गौरन्वित मानता हूं तथा विश्व के पर्यटन मानचित्र पर अयोध्या एवं भव्य अयोध्या के विकास के लिए आप लोगों के सहयोग के साथ्ज्ञ कृत संकल्पित हूं तथा सभी से सहयोग की अपील करता हूं। अयोध्या का विकास इस तरह कराया जायेगा कि बाहर से आने वाले लोगों का मन बार-बार आने को कहेगा। पत्रकार वार्ता में प्रेस के साथ सूचना विभाग के उपनिदेशक डा0 मुरलीधर सिंह, लेखाकार श्री अवधेश कुमार जायसवाल, संरक्षक विनय कुमार वर्मा एवं प्रचार सहायक ऋषि सैनी उपस्थित थे।























