Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या कार डिवाइडर से टकराई बाल बाल बचे कार सवार

कार डिवाइडर से टकराई बाल बाल बचे कार सवार

211

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

भेलसर(अयोध्या)। कोतवाली रुदौली क्षेत्र के रौंजागाव फ्लाईओवर NH 27 लखनऊ गोरखपुर नेशनल हाईवे पर सुबह करीब लगभग 8:00 बजे अयोध्या से लखनऊ जा रही कार के ड्राइवर का अचानक संतुलन बिगड़ जाने से कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिससे बड़ा हादसा होते होते टला और कार में बैठे लोग बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार अयोध्या से शिखर जयसवाल कार न0 UP42BF 3002 से लखनऊ की और जा रहे थे तभी अचानक रौजागांव फ्लाईओवर टांडा खुलासा मोड़ के समीप अचानक इनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। वहां पर मौजूद लोगों की मदद से तुरंत कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला गया और कार साइड में कराई।गनीमत रही कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।