
जमीनी विवाद के चलते ठाकुरों ने निषाद को मारी गोली, मौत।
गोरखपुर। यूपी में दबंगों का आतंक सिर चढ़ कर बोल रहा है। सीएम योगी के जनपद में होने के बावजूद भी इनको किसी का कोई खौफ नही। मामला सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमटौरा का है जहां जमीनी विवाद के चलते 55 वर्षीय रामदेव निषाद की गोली लगने से मौत हो गई।
सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दबंग ठाकुर टिकुली सिंह और मृतक निषाद के बीच जमीन का कुछ मामूली विवाद चल रहा था। सोमवार को स्थानीय पुलिस ने मामले को शांत करा दिया था लेकिन अगले दिन मंगलवार को फिर ठाकुर टिकुली सिंह से मृतक निषाद परिवार का विवाद छिड़ गया। जिसमें टिकुली सिंह अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से रामदेव निषाद को गोली मार देता है जिसकी अस्पताल में मौत हो जाती है। जबकि पत्नी को भी गोली लगी है।
निषाद परिवार का आरोप है कि इतने से दबंगों का मन नही भरा उनसबों ने मृतक के मकान में भी आग लगा दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।