Monday, January 26, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या सुमित सिंह ने संभाला सोहावल तहसीलदार का प्रभार

सुमित सिंह ने संभाला सोहावल तहसीलदार का प्रभार

473
सुमित सिंह ने संभाला सोहावल तहसीलदार का प्रभार
सुमित सिंह ने संभाला सोहावल तहसीलदार का प्रभार

अजय सिंह

अयोध्या। सोहावल तहसीलदार पद का प्रभार साल 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी सुमित सिंह ने संभाल लिया है। यहां पर तैनात विनोद कुमार चौधरी का तबादला सदर तहसील हो गया है। मूल रूप से आजमगढ़ निवासी सुमित सिंह की पहली पोस्टिंग बहराईच जिले में हुई थी। इसके बाद गोरखपुर में भी तहसीलदार का प्रभार संभाल चुके सुमित सिंह का तीन साल बाद कुशीनगर से स्थानांतरण सोहावल तहसीलदार के रूप में हुआ है। तहसीलदार ने बताया कि वादकारियों के हित सर्वोच्च रखा जायेगा। बार और बेंच के बीच सामंजस्य बनाकर अदालतों को अधिक दिवस चलाने पर जोर दिया जाएगा। साथ ही नामंतरण संबधी मुकदमों का जल्द निस्तारण किया जाएगा। सुमित सिंह ने संभाला सोहावल तहसीलदार का प्रभार