उपजिलाधिकारी ने किया लेखपालों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल

185

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व दरवेश खान

भेलसर(अयोध्या)उपजिलाधिकारी रुदौली स्वप्निल यादव ने रुदौली तहसील क्षेत्र में तैनात लेखपालों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।
उपजिलाधिकारी रूदौली ने बताया कि लेखपाल रामशंकर गुप्ता को कसारी के अतिरिक्त तालगांव व तेर व महेंद्र कुमार वर्मा को भौली के अतिरिक्त मीरमऊ,यशवंत प्रताप को टीकर सैमसी के अलावा सैदपुर व सुनवा,अंकित श्रीवास्तव को अमराई गांव के साथ जलालपुर व विहारा का अतिरिक्त प्रभार,मुन्ना लाल को कैथी के साथ साथ अख्तियारपुर,रामलखन को खण्ड पिपरा दशरथमऊ के अलावा ललवापुर,सत्य नारायण पाठक को नेवरा व संडवा के साथ सिपहिया कोटवा का कार्य,कुलदीप शुक्ला को हरिहरपुर बलैया का अतिरिक्त के तौर पर ऐहार,नकछेद भारती को मवई कैथी के अलावा ऐथर,संदीप श्रीवास्तव को सुनबा लोहटी के साथ साथ शेरपुर,आनन्द दुबे अहरोली के अतिरिक्त खण्डपिपरा,वेदप्रकाश को पटरंगा के अतिरिक्त पचलो व मवई,विजय कुमार को भवानीपुर व गनेशपुर व उमापुर का अतिरिक्त चार्ज,रौशन कुमार शेरपुर को तहसील में रा0 का0 से सम्बद्ध रहकर कार्यालय का कार्य सम्पादित करेंगे।