Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या उपजिलाधिकारी ने आश्रय स्थल गौशाला का निरीक्षण किया

उपजिलाधिकारी ने आश्रय स्थल गौशाला का निरीक्षण किया

158

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या / भेलसर। उपजिलाधिकारी विपिन सिंह ने बुधवार को आश्रय स्थल गौशाला सैदपुर का निरीक्षण किया।निरीक्षण में 110 गोवंश के पशु पाए गए। उपजिलाधिकारी ने बताया की गौशाला में 110 गोवंश है। इनके खाने के लिए दो 2 दिन के भूसे की व्यवस्था मिली। गोशाला में बीमार जानवर के इलाज के सम्बन्ध में चौकीदार ने बताया सूचना देने के बाद भी चिकित्सालय के चिकित्सक उसको गोवंशीय के इलाज के लिए नहीं आए हैं। उपजिलाधिकारी ने जिला पशुधन अधिकारी से सूचना के बाद न पहुंचने वाले चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगते हुए कार्यवाही करने के लिए कहा है