तालाब की जमीन पर चटकी लाठियां,कई घायल

57
तालाब की जमीन पर चटकी लाठियां,कई घायल
तालाब की जमीन पर चटकी लाठियां,कई घायल

तालाब की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में चटकी लाठियां,कई घायल।

अनिल साहू

अयोध्या। रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत सारंगापुर में आबादी के बीच बने तालाब की जमीन पर अतिक्रमणकारियों पर राजस्व विभाग की मेहरबानी का खामियाजा दो पक्ष के लोगों को भुगतना पड़ा। आरोप है कि सारंगापुर निवासी वर्षीय मदनलाल का कुंवर बहादुर पुत्र भवानीभीख के बीच उक्त जमीन पर नाली विवाद चल रहा है। सोमवार को सुबह इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चटकी। दोनों पक्ष से मदन लाल,रेखा, राहुल तथा मदन लाल के छोटे भाई की पत्नी व कुंवर बहादुर, गब्बू,साधना, राधा सहित कई लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सोहावल भिजवाया। चिकित्सकों ने राधा को मामूली चोट आने से प्राथमिक उपचार कर अन्य सभी गंभीर रूप से घायल महिला पुरूषो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। तालाब की जमीन पर चटकी लाठियां,कई घायल

ग्राम प्रधान रामचंदर रावत का आरोप है कि ग्राम सभा मे आबादी के जमीन पर पुराने तालाब पशुचर खलिहान पर हो रहे अतिक्रमण की तहसील प्रशासन से अंकुश लगाने के लिए पैमाईश कर अतिक्रमणकारियो से भूमि मुक्त कराने की कई बार शिकायत की। बावजूद इसके मूक दर्शक बने राजस्व कर्मियो के कारण कोई कार्यवाई नही किया जाना ग्राम सभा में जमीनी विवाद का कारण बना। दोनों पक्षों में कब्जेदारी को लेकर चटकी लाठियों में महिलाओ सहित लगभग आठ लोग घायल हो गए। तालाब की जमीन पर चटकी लाठियां,कई घायल