पूर्वांचल में अखिलेश का तूफान..! 

73
पूर्वांचल में अखिलेश का तूफान..! 
पूर्वांचल में अखिलेश का तूफान..! 

अखिलेश यादव की रैली में भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज.अखिलेश लालगंज लोकसभा सीट के सरायमीर में जनसभा कर रहे थे. उपद्रव के चलते कई कुर्सियां भी टूट गईं.फूलपुर,संतकबीरनगर के बाद अब आजमगढ़ में अखिलेश यादव की रैली में भगदड़ की स्थिति बन गई. इस दौरान मंच की ओर बढ़ रहे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसकी वजह से वो एक-दूसरे के ऊपर गिरते हुए नजर आए. अखिलेश की रैली में भगदड़

आज़मगढ़। समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की एक और रैली में उपद्रव हो गया. जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ में जनसभा करने पहुंचे अखिलेश की रैली में पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा. अखिलेश लालगंज लोकसभा सीट के सरायमीर में जनसभा कर रहे थे. उपद्रव के चलते कई कुर्सियां भी टूट गईं. बीते एक हफ्ते में यह तीसरी बार है जब अखिलेश की चुनावी सभा में भीड़ व्यवस्थाओं पर भारी पड़ गई और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. उधर,अखिलेश ने लालगंज में कहा कि ‘ये जनसमर्थन, उत्साह, जोश दरोगा सरोज जी को जीताने जा रहा है. आजमगढ़ की जनता दोनों सीटों को जिताने जा रही है, मैं आपको 22 का भी धन्यवाद देता हूं आपने 10 की 10 सीटें जितवा दी थी.

सपा प्रमुख ने कहा कि पहले चरण से मैं चुनाव देख रहा हूं, आप देखिए जिस समय चुनाव 7 वें चरण में पहुंचेगा जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा। बीजेपी के लोगों ने जो कुछ भी रणनीति बनाई है, इस बार उत्तर प्रदेश की जनता ने उनको सबक सिखाने का मन बना लिया है. सपा प्रमुख ने कहा कि इस बार जनता ने मन बनाया है ये PDA परिवार ही NDA को हराएगा. बीजेपी की सरकार जो पिछले 10 साल चली है लूट और झूठ के साथ चली है। बताओ वैक्सीन कंपनी से भी चंदा ले लिया और वैक्सीन जबरदस्ती लगवा दी, अब वैक्सीन से जान का खतरा हो गया है.

इससे पहले सोमवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश की सुरक्षा में सेंध लग गई थी. संतकबीरनगर में जनससभा के दौरान बैरिकेटिंग तोड़ अखिलेश के मंच तक समर्थक पहुंच गए थे. समर्थकों नेमंच पर भी चढ़ने की कोशिश की थी. अखिलेश की रैली में भगदड़