सपा का यूथ ब्रिगेड सेवा भाव में

222

  मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के संयोजन में आज ‘ यूथ ब्रिगेड सेवा भाव के रूप में ‘ कार्यक्रम के तहत राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों में भी गरीबों में कम्बल, फल और गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने श्री सिद्धार्थ सिंह के साथ लखनऊ में हनुमान सेतु पर खाटू श्याम मंदिर के पास गरीबों को कम्बल बांटे। श्री चौधरी ने कहा कि भीषण ठंड में गरीबों को कम्बल और अलाव की जरूरत होती है। भाजपा सरकार ने रैन बसेरा की भी उचित व्यवस्था नहीं की है। समाजवादी पार्टी और इसके युवा संगठन गरीबों की मदद में सक्रिय हैं।


   राजेन्द्र चौधरी ने इससे पूर्व हनुमान मंदिर में श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना की। उन्होंने इस अवसर पर सन 2022 के चुनावों में समाजवादी पार्टी की प्रचण्ड जीत और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की हनुमान जी से प्रार्थना की। मंदिर के पुजारी ने श्री चौधरी को आशीर्वाद दिया। प्राप्त सूचनानुसार कानपुर, बस्ती, अयोध्या, सहारनपुर के अतिरिक्त दिल्ली कर्नाटक में कई स्थानों पर कम्बल, गर्म कपड़े, फल आदि का वितरण किया गया है।


लखनऊ में कम्बल वितरण कार्यक्रम में कुंवर रितेश सिंह पटेल, संजीव गुप्ता, अरूण पाल, सुनील विश्वकर्मा, विनय गौड, आर्यन, शिखर सिंह, गौरव सिंह, राहुल सिंह, डॉ0 मंजूलता यादव सहित हमजा बिलाल, नदीम बुखारी, मतीउर्रहमान दानिश, दिलशेर हसन, इमरान खान, कौसर हुसैन, मोहम्मद सुहैल, मो0 फरीद, शाहनवाब खां आदि ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।