Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर जेल में होंगी खेलकूद प्रतियोगिताएं

शाहजहांपुर जेल में होंगी खेलकूद प्रतियोगिताएं

253
शाहजहांपुर जेल में होंगी खेलकूद प्रतियोगिताएं
शाहजहांपुर जेल में होंगी खेलकूद प्रतियोगिताएं

खेल दिवस पर शाहजहांपुर जेल में होंगी खेलकूद प्रतियोगिताएं। दो दिवसीय प्रतियोगिताओं का आज होगा समापन। प्रतियोगिता के विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित।

राकेश यादव

लखनऊ। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर शाहजहांपुर जेल में बंदियों के मध्य विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रारंभ की गई। यह प्रतियोगिताएं महिला और पुरुष बंदियों के बीच में अलग-अलग आयोजित की जाएगी। दो दिवसीय खेल समारोह कल समाप्त होगा। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि इन खेल प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट, रस्साकशी एवं दौड़ और लंबी कूद की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

महिला बंदियों के बीच लेमन स्पून रेस, खो-खो, बैलून रेस एवं कबड्डी तथा बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। गुरुवार को प्रतियोगिताओं का शुभारंभ अपर जिला जज पीयूष तिवारी के द्वारा किया गया। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल के द्वारा अपर जिला जज का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि कल 30 अगस्त को प्रतियोगिताओं का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को सम्मानित किया जाएगा। शाहजहांपुर जेल में होंगी खेलकूद प्रतियोगिताएं