Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या श्रावण झूला मेला/श्रावण मास के दृश्टिगत व्यवस्था चाक चौबंध

श्रावण झूला मेला/श्रावण मास के दृश्टिगत व्यवस्था चाक चौबंध

217

अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आगामी श्रावण झूला मेला/श्रावण मास के दौरान अयोध्या धाम में आने वाले सभी श्रद्वालु/दर्शनार्थियों के दृष्टिगत बैरियर/चेक पोस्ट/स्थलों पर अधिकारियों की मजिस्टेªट के रूप में डियुटी लगायी है। जो डियुटी में लगे हुये पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों/क्षेत्रीय मजिस्टेªट/पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। बैरियर/चेकपोस्ट/स्थल दुर्गागंज मांझा के प्रथम पाली प्रातः 5 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक नामित अधिकारी/मजिस्टेªट अमित श्रीवास्तव, द्वितीय पाली अपरान्ह 1 बजे से रात्रि 10 बजे तक नामित अधिकारी/मजिस्टेªट ज्ञानेन्द्र कुमार श्रीवास्तव। साकेत पेट्रोल पम्प हेतु प्रथम पाली में नामित अधिकारी वेद प्रकाश सिंह व द्वितीय पाली में श्री रामवृक्ष राम। बालू घाट बरेहटा प्रथम पाली में नामित अधिकारी विवके कुमार व द्वितीय पाली में श्री अजय कुमार। रामघाट चैराहा प्रथम पाली में अमित कुमार तिवारी व द्वितीय पाली में ऋषभ कुमार।

मोहबरा चैराहा प्रथम पाली में श्री राम जन्म विश्वकर्मा व द्वितीय पाली में धर्मजीत यादव। बूथ नम्बर-04 प्रथम पाली में सूरज सैनी व द्वितीय पाली में जय बहादुर वर्मा। हनुमान गुफा चैराहा प्रथम पाली में प्रशान्त कुमार यादव व द्वितीय पाली में अरबाब हसन। श्रीराम अस्पताल तिराहा प्रथम पाली में भानु प्रताप गौड़ व द्वितीय पाली में तनवीर आलम। गुप्ता होटल चैराहा प्रथम पाली में अवध राज सिंह व द्वितीय पाली में आदित्य कुमार। टेढ़ीबाजार चैराहा प्रथम पाली में कर्मवीर गौतम व द्वितीय पाली में राजेश कुमार को अधिकारी/मजिस्टेªट नामित किया गया है। इनके अतिरिक्त आरक्षित मजिस्टेªट में साहब लाल विन्द, नरेन्द्र कुमार मौर्या, योगेश कुमार श्रीवास्तव, प्रवेश कुमार,अशोक कुमार दूबे, सुरेश कुमार शुक्ला, अमित कुमार कसौधन, अजय गौतम व श्री विकास कुमार है। यदि उक्त में किसी अधिकारी का स्थानान्तरण हो गया हो अथवा अवकाश पर हो तो उसके प्रतिस्थानी द्वारा डियुटी का निर्वहन स्वतः किया जायेगा। उक्त में जिसकी डियुटी श्रावण झूला मेला में लगायी गयी है वे मेला डियुटी का निर्वहन करेंगे।


जिलाधिकारी ने आगे बताया कि अपर जिलाधिकारी नगर मो.9454416100 सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र तथा अपर जिलाधिकारी प्रशासन मो.9454416101 सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र की शान्ति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के प्रभारी होंगे, जो अपर पुलिस अधीक्षक नगर मो.9454401088 तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मो.9454401049 से समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। सभी अधिकारी/कर्मचारी सभी बैठकों/सम्पर्को में कोरोना वायरस से बचाव हेतु दिये गये समस्त निर्देशों यथा-हैण्ड सैनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग एवं पर्याप्त स्वच्छता व्यवस्था का अक्षरशः अनुपालन करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर दिनांक 22 अगस्त 2021 मेला समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।