Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश दीपोत्सव के लिए मीडिया एडवाइजरी जारी-शिशिर सिंह

दीपोत्सव के लिए मीडिया एडवाइजरी जारी-शिशिर सिंह

330

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक द्वारा आज दीपोत्सव के लिए शिशिर सिंह द्वारा दीपोत्सव के लिए मीडिया एडवाइजरी जारी किया गया है। इसके क्रम में दीपोत्सव मुख्य कार्यक्रम 3 नवम्बर 2021 को आयोजित होगा। इसमें कोविड-19 के संक्रमण के सुरक्षा हेतु कोविड प्रोटोकाल मानना आवश्यक होगा, जिसमें मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजर का प्रयोग आदि सम्मिलित है। सूचना निदेशक ने यह  भी कहा कि मीडिया की कवरेज की व्यवस्था हेतु अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मीडिया सेंटर की स्थापना की जा रही है जो 1 नवम्बर से शुरू हो जायेगा। यहां पर सूचना प्रेषण के लिए कम्प्यूटर इंटरनेट की व्यवस्था रहेगी। कार्यक्रम के कवरेज के लिए अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय मीडिया के कवरेज हेतु जिला प्रशासन अयोध्या द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा, जिसमें एक व्यक्ति एक ही स्थान पर कवरेज कर सकेगा। जैसे रामकथा पार्क या राम की पैड़ी।

सूचना निदेशक के अनुसार सूचना निदेशालय से निर्गत मान्यता कार्ड के साथ वोटर आईडी, आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।इसके  साथ ही साथ अपने संस्थान से निर्गत परिचय पत्र/प्राधिकार पत्र भी लाना आवश्यक होगा। कवरेज के लिए मुख्य रूप से मीडिया सेंटर के पास पर्याप्त मात्रा में एलईडी वाल लगाये जायेंगे साथ ही अन्य कार्यक्रम स्थलों पर मानक के सुरक्षा मानक के अनुसार एलईडी वाल लगाये जायेंगे। उपनिदेशक सूचना ने निदेशक की तरफ से यह भी बताया कि जिन चैनल या समाचार संगठनों के वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ या दिल्ली से आयेंगे उनका स्थानीय संवाददाता सहयोग करें तथा मुख्य प्वाइंट पर वरिष्ठ सम्बंधित संगठन के प्रतिनिधि ही रहेंगे।कार्यक्रम के कवरेज हेतु मुख्य रूप से रामकथा पार्क, सरयू घाट, आरती स्थल, राम की पैड़ी, दीप प्रज्जवलन स्थल, रामकथा संग्रहालय मीडिया सेंटर और साकेत विद्यालय के मुख्य द्वार झांकी स्थल/झांकी के साथ चलने का मुख्य बिन्दु है। मीडिया के संगठनों को अपने-अपने प्रतिनिधियों का कार्यक्रम स्थल वार अलग-अलग बिन्दु के लिए शासन प्रशासन के निर्देशानुसार सीमित संख्या में पास जारी किये जायेंगे। किसी प्रतिनिधि को एक दूसरे स्थान पर भीड़भाड़ करने की अनुमति नही होगी, क्योंकि इस कार्यक्रम में विदेशी प्रतिनिधियों के अलावा अति विशिष्ट व्यक्तियों का जिसमें होटल आदि समूह से जुड़े हुये है लगभग 100 की संख्या में आ रहे है।

दीपोत्सव में पत्रकारों को सूचना विभाग द्वारा जारी प्रेस मान्यता कार्ड उसके साथ परिचय पत्र जिसमें आधार या वोटर कार्ड के साथ अपने संस्थान का परिचय पत्र लाना होगा। सभी कार्यक्रमों स्थलों पर मा0 मुख्यमंत्री के आगमन के समय एक घंटा पूर्व पहुंचना अनिवार्य होगा तथा कवरेज हेतु सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बैग लाना प्रतिबंधित किया गया है। इसको ध्यान में रखा जायेगा। समय-समय पर लखनऊ के अयोध्या के सूचना गु्रप द्वारा मीडिया को सूचनाएं व फोटोग्राफ उपलब्ध करायी जायेगी। सभी कार्यक्रमों को लाइव कवरेज के लिए डीडी यूपी, डीडी नेशनल, यू-टूब लिंक एनआईसी से फीड प्राप्त करेंगे तथा आइडियल कम्नीकेशन द्वारा कार्यक्रम की सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गयी है। पूर्व व्यवस्था की भांति ओबी बैन की पार्किंग चैधरी चरण सिंह घाट नहर बंधा के पीछे की जायेगी।

उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह (7080510637, 9453005405), नगर मजिस्टेªट श्री सत्येन्द्र कुमार सिंह (9454416111), रेजीडेन्ट मजिस्टेªट श्री विपिन कुमार सिंह (9454416112), अपर जिलाधिकारी नगर श्री सलिल कुमार पटेल (9454416100), अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री विजयपाल सिंह (9454401048), क्षेत्राधिकारी अयोध्या श्री राजेश कुमार (9454401394), प्रभारी निरीक्षक अयोध्या श्री अशोक कुमार सिंह (9454403296), अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी/वरिष्ठ लेखाकार श्री अवधेश कुमार जायसवाल (9450333825) आदि के साथ समन्वय से निर्धारित स्थलों पर कवरेज करेंगे तथा मीडिया को सहयोग प्रदान करते हुये व्यवस्था करायेंगे तथा ओबी बैन कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर अपने स्थानों पर स्थान बना लें तथा मीडिया कर्मियों की गाड़ी आदि के पार्किंग की कार्यक्रम के एक दिन पूर्व रामकथा संग्रहालय के पास स्थित खाली स्थानों पर या रामघाट के पास कर सकते है।

आरती स्थल पर 5-6 नावों की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गयी है, जिसमें एक बार में 4 मीडिया कर्मी ही बैठ सकेंगे अन्य समय पर जो निर्देश होंगे वे आपको जारी कराये जायेंगे तथा अयोध्या की वीआईपी को देखते हुये सीमित मात्रा में स्थिति का आकलन कर पास जारी किये जायेंगे। सभी से सूचना निदेशक ने सहयोग की अपील की है तथा स्थानीय जिला प्रशासन से बेहतर समन्वय के साथ अयोध्या के संवेदन सुरक्षा को देखते हुये अयोध्या की परम्परा के  अनुसार सहयोग करने का अपील भी किया है।