Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश प्रदेश में भीषण गर्मी का अलर्ट..!

प्रदेश में भीषण गर्मी का अलर्ट..!

315

प्रदेश में भीषण गर्मी का अलर्ट! अगले हफ्ते पारा 40 डिग्री के पार होगा, प्रदेश में 30 मार्च से दिखेगा हीट वेव का असर।

लखनऊ – बदलते मौसम के साथ गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं, अभी मार्च का महीना खत्म भी नहीं हुआ कि भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है।मौसम विभाग की ओर से 30 मार्च को हीट वेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है।सप्‍ताह भर में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा और मौसम का रुख बेहद गर्म हो जाएगा।वहीं माना जा रहा है कि आने वाले पखवारे से हीट वेव का असर स्‍थाई हो जाएगा।

वाराणसी रहा सबसे गर्म जिला

शनिवार को वाराणसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा।यहां का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि आज से सूबे में मौसम तेजी से करवट लेगा। तापमान में वृद्धि होने से गर्मी और बढ़ जाएगी, अप्रैल के पहले हफ्ते से करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
लखनऊ में दिन की शुरुआत ही तेज धूप के साथ हो रही है।

28 मार्च तक 41 डिग्री के करीब पहुंच सकता है पारा

मौसम विभाग के अनुसार 28 मार्च तक लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और मेरठ में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।इस बीच प्रदेश में बारिश की कोई भी संभावना नहीं दिखाई दे रही है।लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है गर्म हवाओं से लोगों का हाल-बेहाल।प्रदेश में इन दिनों मौसम का हाल ये है कि सूरज की पहली किरण के साथ ही नमी का असर खत्म होने लगता है।फिर जैसे-जैसे दिन बढ़ता है, तपन और गर्म हवाओं का सितम लोगों पर होने लगता है।

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान में बहुत ज्‍यादा उतार-चढ़ाव की उम्मीद नहीं है।