समाजवादी का पीडीए जागरूकता अभियान

64
समाजवादी का पीडीए जागरूकता अभियान
समाजवादी का पीडीए जागरूकता अभियान

समाजवादी पार्टी के युवा संगठनों के प्रदेश व्यापी छात्र-नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न जनपदों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। मऊ में छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता के तहत डीसीएसके पीजी कॉलेज पर समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष इं. विनीत कुशवाहा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमंे स्नातक और परास्नातक कर रहे छात्र छात्राओं ने सदस्यता लिया और 2027 में समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प लिया। अभियान में प्रभारी अवनीश यादव, सौरभ तिवारी सनी, अखिलेश भारती जिलाध्यक्ष छात्र सभा, मयंक पांडे जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी, सहनवाज़ आलम ज़िलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, राजेश यादव जिलाध्यक्ष युवजन सभा, कृष्णा यादव, दीपक यादव, विजय मौर्य सौरभ शाही, सत्यम यादव, गौरव पांडे समेत तमाम यूथ कार्यकर्ता मौजूद थे। समा जवादी का पीडीए जागरूकता अभियान

मिर्जापुर समाजवादी पार्टी की युवा प्रकोष्ठ ने युवजन सभा, लोहिया वाहिनी, छात्रसभा यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष ने कैम्प लगाकर कालेजों में सपा का सदस्यता अभियान चलाया।
इस अवसर पर 641 छात्र-छात्राओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष कौशिक कन्नौजिया, छात्र सभा जिलाध्यक्ष श्यामअचल यादव, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष अतीक खान, युवजन सभा के महासचिव अहमद नवाज, सूरज यादव, मनीष यादव, अभिषेक सोनकर, शुभम गुप्ता, हेमन्त सिंह आदि सैकड़ांे लोग मौजूद रहे।
आज समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनो के तत्वावधान में आज बरहज नगर में सदस्यता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में सदस्यता अभियान के प्रभारी समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज आलम और संदीप पटेल ने विधिवत रूप सें सैकड़ो नौजवानो को समाजवादी पार्टी कि सदस्यता दिलाई। इस दौरान युवाओं में समाजवादी पार्टी का सदस्य बनने में भारी उत्सुकता दिखी।

जिला प्रभारी समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि बड़ी संख्या में छात्र, नौजवान राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी की नीतियों सें प्रभावित होकर जुड़ रहे है। जहाँ एक तरफ भाजपा सरकार में छात्रों नौजवानो का शोषण हो रहा है। स्कूल कालेजों की फीस में बढ़ोतरी कर भाजपा छात्रों को शिक्षा सें वंचित करना चाहती है। भाजपा सरकार में पेपर लीक कराकर नौजवानो को रोजगार सें वंचित रखना चाहती है। समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़े दलितों के आरक्षण को खत्म करना चाहती है। जिला उपाध्यक्ष एन.पी. यादव ने कहा कि नौजवानों के बदौलत सपा 2027 में सरकार बनाएगी। भाजपा सरकार से छात्र नौजवान तंग आ चुके हैं। नौजवान 2027 में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे। सपा नेता विजय रावत ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार नौजवानो का शोषण कर रही है।

मुख्य रूप से समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष रणवीर यादव, समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष दिव्यांश श्रीवास्तव, समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष मनोज यादव, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष खुर्शीद आलम अंसारी, विकास यादव, हरिकेश यादव, धनंजय पासवान, सत्येंद्र यादव सत्या, रणविजय सिंह, सतीश यादव, जसवंत, विवेक रंजन, राजेश ठाकुर, अनीश शर्मा, रामकृपा शुक्ला, विकास जायसवाल, सुरेश राजभर, पंकज यादव, तारकेश्वर, अनिल, अखिलेश, अभितोष आदि सैकड़ो नौजवान उपस्थित रहे।
समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो०फ़हद के नेतृत्व में समाजवादी युवजन (राष्ट्रीय) के पदाधिकारियों द्वारा इस अभियान की शुरुआत अलीगढ़, सहारनपुर एवं मुरादाबाद मण्डल के अंतर्गत अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में आने वाले 12 जिलों में की गई। साथ ही समाजवादी युवजन सभा के अन्य सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० फ़हद ज़िला मुख्यालय, समाजवादी पार्टी- कासगंज में उपस्थित रहें जहां उनके द्वारा सदस्यता अभियान चलाकर“ छात्र-नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान” की शुरुआत की गयी। इस मौक़े पर उन्होंने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सदस्यता अभियान एवं छात्र और नौजवानों को पीडीए को लेकर जागरूक करने का कार्य किया जाएगा।

इसके साथ इस अभियान के द्वारा पेपर लीक, समान कोर्स, फीसवृद्धि, रोजगार, आरक्षण, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय की नियुक्तियों में भ्रष्टाचार, आरक्षण में पारदर्शिता, मुफ्त पढ़ाई, रोस्टर प्रणाली, डिजिटल डिवाइड, पुस्तकालयों का निर्माण, नए विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय का निर्माण जैसे अन्य तमाम मुद्दों को लेकर हम छात्रों और युवाओं के बीच जाएंगे। अलीगढ़ में प्रभारी के रूप में युवजन सभा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव वरुण यादव, सह- प्रभारी के रूप में युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव दीपक गोस्वामी, फ़ैसल खान उपस्थित रहें।
अमरोहा में प्रभारी के रूप में युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमन यादव, सह- प्रभारी के रूप में युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव नज़ाकत चौधरी उपस्थित रहें।मुज़फ़्फ़रनगर में प्रभारी के रूप में युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोहैल अबरार, सह- प्रभारी के रूप में युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव कोमल गुज्जर, शहज़ाद चौधरी उपस्थित रहें।


जनपद – सहारनपुर में प्रभारी के रूप में युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो० अदनान, सह- प्रभारी के रूप में युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव अरुण यादव उपस्थित रहें।
जनपद – एटा में प्रभारी के रूप में युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेंद्र यादव, सह- प्रभारी के रूप में युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव आदित्य प्रताप, प्रियांशु यादव और युवजन सभा के राष्ट्रीय सदस्य सलमान खान उपस्थित रहें।
जनपद – संभल में प्रभारी के रूप में युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो० नाज़िम, सह- प्रभारी के रूप में युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव यावर फ़राज़ उपस्थित रहें।
जनपद – हाथरस में प्रभारी के रूप में युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह “बड़े“, सह- प्रभारी के रूप में युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण बघेल उपस्थित रहें।
जनपद – मुरादाबाद में प्रभारी के रूप में युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिनेश यादव, राज कुमार “राजू”, सह- प्रभारी के रूप में युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव मुंशाद पाशा और और युवजन सभा के राष्ट्रीय सदस्य सचिन पाल उपस्थित रहें।
जनपद – बिजनौर में प्रभारी के रूप में युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष यादव, सह- प्रभारी के रूप में युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव शाहबाज़ अली उपस्थित रहें।


बहराइच में समाजवादी पार्टी फ्रंटल संगठन द्वारा पीडीए जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दूसरे दिन डॉ० लोहिया महाविद्यालय बहराइच में शिविर लगाकर सदस्यता अभियान चलाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी राज साहनी व विशिष्ट अतिथि के रूप में राम सरीक राजभर जी राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी एवं लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष नंदेष्वर नंद यादव के अगुवाई में सैकड़ांे की संख्या में नौजवानों छात्रों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। राज साहनी ने कहा कि जबसे भाजपा सरकार बनी है लगातार लूट, बलात्कार हो रहे हैं। छात्र नौजवान बेरोजगार है पूरे प्रदेश देश में जंगल राज कायम है लगातार पूरे प्रदेश में हत्या बलात्कार जैसे अपराधिक घटनाओं की बाढ़ आ गई है। छात्र नौजवान किसान माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आशा भरी निगाहों से देख रहा है। 2027 में उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सूफड़ा साफ होना तय है।

विशिष्ट अतिथि राम सरीक राजभर ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश को पूरी तरह से खोखला करने में लगी हुई है। छात्र नौजवान पूरी तरह से पीड़ित है। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी अब्दुल जीशान, शैलेश सिंह शैलू प्रदेश उपाध्यक्ष युवजन सभा, सत्यम बाजपेई प्रदेश सचिव युवजन सभा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भुल्लन यादव, जिला उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी मयंक मिश्रा, रितेश यादव, शक्ति ठाकुर, अन्नू गुप्ता, प्रांशु मिश्रा आदि तमाम सैकड़ों समाजवादी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। महोबा में छात्र नौजवान पीडीए जागरूकता अभियान में ब्लॉक कबरई गांव बेलवाई में सदस्यता अभियान महोबा के प्रभारी प्रमोद यादव लोहिया वाहिनी के महासचिव के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शशिलेंद्र यादव के नेतृत्व में पीडीए सदस्यता कार्यक्रम के तहत सरोजिनी नगर विधानसभा के सेक्टर जी एलडीए कॉलोनी में विभिन्न लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय सिंह राठौड़, हर्ष गौतम, देवेंद्र प्रताप, भूपेंद्र सिंह, राजू कुमार, हंसराज गौतम, कलीम खान, सत्येंद्र गौतम, मनीष कुमार, रुस्तम अहमद, आकाश जायसवाल, पवन राज गौतम, राम तीरथ रावत, राकेश यादव, विनय गौतम, राजू गौतम, रिंकू सिंह, सलमान खान, गुड्डू गौतम, चंदन कनौजिया, अभिषेक शुक्ला, रुद्र यादव, एवं मनोज शर्मा आदि लोग शामिल हुए। समाजवादी का पीडीए जागरूकता अभियान