Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home राजनीति समाजवादी शिक्षक महासभा ने सपा सरकार लाने के लिए भरा दम- अनिल...

समाजवादी शिक्षक महासभा ने सपा सरकार लाने के लिए भरा दम- अनिल यादव

244

सपा का अभियान शिक्षक चलें शिष्य के द्वार,शिक्षकों, छात्रों की अनदेखी करने वाली सरकार होगी ध्वस्त।समाजवादी शिक्षक महासभा ने सपा सरकार लाने के लिए भरा दम।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के केकेसी सपा कैंप कार्यालय पर समाजवादी शिक्षक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 बी0 पांडे प्रवक्ता के0आर0 शास्त्री राष्ट्रीय सचिव डॉ0 अजय यादव सहित कई अन्य लोगों ने सपा नेता अनिल यादव से मुलाकात की और विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर विचार विमर्श किया। मौके पर उपस्थित लोगों से विचार व्यक्त करते हुए सपा नेता अनिल यादव ने कहा कि आज का शिक्षक और छात्र उपेक्षा का शिकार है और इसका जवाब शिक्षक और छात्र इसी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा सरकार को जवाब देने जा रहे हैं और उन्हें सत्ता से बेदखल करके प्रचंड बहुमत से समाजवादी सरकार बनाने जा रही है क्योंकि इस सरकार ने शिक्षकों के हितों का अनदेखा किया है और शिक्षक खास करके शिक्षामित्र जिस तरह उपेक्षा के शिकार हुए हैं और सरकार ने वादा करने के बाद भी शिक्षक हितों पर ध्यान नहीं दिया वहीं शिक्षक भर्ती घोटाला आज किसी से छिपा नहीं है क्योंकि इस सरकार ने अपनी शिक्षक विरोधी नीतियों के चलते हजारों युवा शिक्षकों को शिक्षा देने से वंचित कर दिया इस सरकार ने उनकी नौकरियां खाने का काम किया है। उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने के लिए सूबे में समाजवादी शिक्षक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 बी0 पांडे प्रवक्ता के0आर0 शास्त्री राष्ट्रीय सचिव डॉ0 अजय यादव ने अनिल यादव से मुलाकात कर एक के बाद एक यात्राएं शुरू कर रहे हैं वहीं अखिलेश यादव खुद भी सियासी समीकरण दुरुस्त करने में जुटे हैं। सत्ता में वापसी के लिए समाजवादी पार्टी ने राजनीतिक बिसात बिछानी शुरू कर दी है। भाजपा के खिलाफ माहौल बनाने के लिए सूबे में समाजवादी शिक्षक महासभा के नेता एक के बाद एक यात्राएं कर रहे हैं।सपा नेता ने अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि भाजपा सरकार के मुखपत्र में ही नहीं है कि वह शिक्षा को लेकर कोई कार्य करें भाजपा सरकार महंगी शिक्षा नीति लागू करके देश के एक बड़े जन समुदाय को शिक्षा से वंचित कर रखा है। और जिस तरह से पूरे प्रदेश में 6 शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त होकर रह गई है उसे सिर्फ और सिर्फ समाजवादी सरकार ही दुरुस्त करने का काम कर सकती है।