रुश्दी मियां जल्द सपा में करेंगे वापसी

174
रुश्दी मियां जल्द सपा में करेंगे वापसी
रुश्दी मियां जल्द सपा में करेंगे वापसी

रुश्दी मियां की सपा में वापसी की उल्टी गिनती शुरू। अखिलेश यादव ने की रुश्दी मियां से बात। जिले के कद्दावर सपा नेता ने दोनों में कराई मध्यस्थता।

रुदौली/अयोध्या। आजमगढ़ जिले से बसपा के कद्दावर नेता रहे शाह आलम उर्फ गुडडू जमाली के सपा में शामिल होने के बाद अब बहुत जल्द ही बसपा का दूसरा विकेट जल्द रूदौली विधान सभा मे गिरने वाला है।इसकी पटकथा लगभग तैयार हो चुकी है।हम बात कर रहे हैं दो साल पहले साईकिल से उतर कर हाथी पर चढ़ने वाले पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां एक सप्ताह के अंदर फिर अपने पुराने घर यानि सपा में शामिल हो सकते हैं।जिले के एक कद्दावर सपा नेता ने अखिलेश यादव से रुश्दी मियां की फोन पर बात भी करा दी है।शायद अखिलेश यादव को रुश्दी मियां की रूदौली विधान सभा मे ताकत के बारे में अहसास भी करा दिया गया है।और रुश्दी मियां को भी सपा में शामिल होने का इससे उपयुक्त अवसर नहीं मिलेगा।

अखिलेश यादव को यहां तक भी बता दिया गया है कि यदि रुश्दी मियां की घर वापसी हो जाये तो लोक सभा चुनाव में इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी के पक्ष में अच्छा माहौल बन सकता है।जिस प्रकार इस समय प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में सपा के कई विधायकों ने भाजपा के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया था।इससे प्रदेश में सपा को काफी झटका लगा है।झटका खाने के बाद संभले अखिलेश यादव अब प्रदेश में जनाधार रखने वाले नेताओं से सम्पर्क स्थापित कर फिर से माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।कुछ माह पहले तक जब अखिलेश यादव से रुश्दी मियां के बारे में बात की गयी थी तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा था सपा में शामिल हो जाएं लेकिन विधान सभा टिकट के बारे में मत बात करें।यह बात सुनकर रुश्दी मियां ने अपना इरादा बदल दिया था।लेकिन अब अखिलेश यादव ने रुश्दी मियां के प्रति रुख नर्म कर लिया और हरी झंडी दे दी हैं।बस अब किसी दिन रुश्दी मियां सपा में दमदार वापसी कर सकते हैं।बहरहाल रुश्दी मियां के सपा में शामिल होने पर रूदौली विधान सभा मे सपा काफी मजबूत हो सकती है। इसमें कोई संदेह नहीं हैं।