अब्दुल जब्बार
पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार से मिलकर बांटा दुख दर्द।
भेलसर(अयोध्या)। सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक/ मंत्री सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां ने ग्राम कोंडरा में तीन साल की बच्ची की हुई निर्मम हत्या पर अफसोस जाहिर किया है।पूर्व विधायक सैय्यद अब्बास अली जैदी उर्फ रुश्दी मियां मंगलवार को प्रातः कोंडरा गांव पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मिल कर उनका दुख दर्द बांटा और उन्हें हर मुमकिन मदद का भरोसा दिलाया।श्री जैदी ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने इस मामले को काफी गम्भीरता से लिया है।जिससे इस बड़ी घटना का पर्दा फाश हो सका,उन्होंने पुलिस प्रशासन की तारीफ की। उन्होंने इस जघन्य अपराध करने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ समाजवादी पार्टी का हर एक कार्यकर्ता इस दुख की घड़ी में साथ खड़ा है। सपा नेता के साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात अली, समाजसेवी दानिश हुसैन,बाबा फहीम, पूर्व प्रधान इदरीश खां, शाह मसूद हयात गजाली, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि घनश्याम आदि लोग मौजूद रहे। रुश्दी मियां ने बांटा दर्द