काजल को महिलाओं ने दिया विजयीभव का आशीर्वाद

65
काजल को महिलाओं ने दिया विजयीभव का आशीर्वाद
काजल को महिलाओं ने दिया विजयीभव का आशीर्वाद

ग्रामीण महिलाओं ने काजल को दिया विजयीभव का आशीर्वाद। सपा प्रत्याशी काजल निषाद पैर में चोट लगने के बावजूद लोगों से सम्पर्क में जुटी , उनका दुख दर्द बांटा। काजल को महिलाओं ने दिया विजयीभव का आशीर्वाद

गोरखपुर। इण्डिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी की गोरखपुर सदर लोकसभा प्रत्याशी काज़ल निषाद जी का 320 कैम्पियरगंज विधानसभा में आज दिन में 10 बजे ग्राम सभा केवट टोला से जनसंपर्क शुरू होकर ग्राम सभा पसीयनवा टोला, विन्नूपुरवा, अमहवा, मेहदरिया, बजरहा इत्यादि गांवों में सघन जनसंपर्क का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उक्त ग्राम सभाओं की सम्मानित जनता से काज़ल निषाद जी ने कहा कि पैर फ्रैक्चर होने के बावजूद मैं लगातार आपके बीच में चल रही हूं और कोई भी तकलीफ हमें आपके बीच में आने से रोक नहीं सकती है। पूर्व में सदा आप लोगों ने हमारा साथ दिया है और हमें पूरा यकीन है कि भविष्य में भी आप सभी लोगों का सहयोग व साथ मिलता रहेगा।

पिछले समाजवादी सरकार के कार्यकाल में वूमेन पावरलाइन 1090, कन्या विद्या धन, डायल 112, रानी लक्ष्मी बाई वीरता पुरस्कार, आई.टी.सेक्टर में महिला आरक्षण, 102, 108 एम्बुलेंस, पोषण मिशन, लैपटॉप जैसी जनहित की प्रमुख योजनाएं चलाई गई गईं थीं।सपा नेता इम्तियाज़ अहमद ने कहा कि सपा उम्मीदवार काज़ल निषाद जी विगत 14 वर्षों से लगातार जनता के सुख दुख में शामिल होतीं रहीं हैं। जनहित के हर मुद्दे पर मुखर होकर आवाज़ उठातीं हैं। क्षेत्र की जनता से उन्हें अपार जनसमर्थन एवं सहयोग मिल रहा है। उक्त जनसंपर्क कार्यक्रमों में समाजवादी पार्टी के सभी सम्मानित नेतागण व कार्यकर्ता बंधुओं, महिला सभा की नेत्रीगण, फ्रंटल संगठनों के नेतागण, समाजवादी शुभचिंतक गण की उपस्थिति रही। काजल को महिलाओं ने दिया विजयीभव का आशीर्वाद