रुदौली चेयरमैन व सभासद ने गरीबो को क़िया कम्बल वितरण

66
रुदौली चेयरमैन व सभासद ने गरीबो को क़िया कम्बल वितरण
रुदौली चेयरमैन व सभासद ने गरीबो को क़िया कम्बल वितरण

अनिल साहू

अयोध्या/ रुदौली- रुदौली नगरपालिका द्वारा वर्षो से गरीब व असहाय लोगो को कार्यक्रम के माध्यम से कम्बल वितरण करता चला आ रहा है जो एक नेक दिल कार्य है आप को बता दे कि रुदौली नगरपालिका क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, शेखाना उत्तरी व पूरे बसावन वार्ड मे गरीब व असहाय परिवारों को नगर के तेज तर्रार सभासद मो. वैश उर्फ़ मुन्ना ने कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर 200 लोगो को कम्बल का वितरण क़िया इस कार्यक्रम मे रुदौली नगरपालिका के चेयरमैन जब्बार अली भी उपस्तिथ रहे जिसमे चेयरमैन जब्बार अली ने बताया कि कम्बल वितरण कार्यक्रम गरीबो, असहायो और जरूरतमंद लोगो को ठंड से बचाने के लिए प्रत्येक वर्ष आयोजित क़िया जाता है इस कार्यक्रम के जरिये लोगो को कम्बल दिए जाते है.

सभासद मो. वैश उर्फ़ मुन्ना ने कहा कि सर्दीओ के मौसम मे जरुरतमंदो को कम्बल उपलब्ध कराने से बेहतर कोई उपहार नहीं हो सकता लाखो बेघर लोग सर्दी की कड़ाके की ठंड झेलते है और गंभीर बीमारिओ से पीड़ित होने का जोखिम उठाते है.लेकिन ईश्वर ने आज हम लोगो को जरुरतमंदो को कम्बल दान करके मानवता की सेवा करने का अवसर दिया है जिसमे आज 200 लोगो को कम्बल का वितरण कर काफ़ी आत्म संतुष्टि का अहसास हो रहा है किसी की जान बचाने से बड़ी संतुष्टि और क्या हो सकती है कम्बल देना लोगो की मदद करने का एक शानदार तरीका है मो. वैश ने बताया की बारिश व ठंडी रातो मे मैंने कई गरीब लोगो को सड़को पर रहते हुए पाया ऐसे लाखो वंचित लोग है जो एक कम्बल भी नहीं खरीद पाते है और बिना छत या नंगे बदन बिना कपड़ो के हि मर जाते है इसीलिए नगरपालिका रुदौली के माध्यम से लोगो की मदद करने के लिए कम्बल वितरण हेतु यह अभियान चलाया जाता है इस कार्यक्रम के अवसर पर जब्बार अली चेयरमैन, सभासद मो. वैश उर्फ़ मुन्ना, मो. अहमद, मो. अफसर उर्फ़ कल्लू, हफ़ीज, मो.शेखर, नसीम, मो. वसीम, मो. शुएब, असगर अली, समाजसेवी कफील अहमद,पूर्व सभासद मो. इरफान,कम्मू ठेकेदार, एखलाक कुरैशी, तारिक शरबती, आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्तिथ रहे.