Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश जरा सी बरसात में सड़कों की पोल खुली

जरा सी बरसात में सड़कों की पोल खुली

320
जरा सी बरसात में सड़कों की पोल खुली
जरा सी बरसात में सड़कों की पोल खुली

लखनऊ में जरा सी बरसात क्या हुई सड़कों की पोल खुलनी शुरू हो गई. मामला है लखनऊ विकासनगर का जहाँ पर PWD की रोड पर पिछले साल जल निगम ने सीवर लाइन बिछाई थी और जगह को भरने का काम भी जल निगम ने ही किया था. जल निगम अपने ही ट्रंक लाइन में कमी छोड़ दी और उसी ट्रंक लाइन में लीकेज होने से धीरे धीरे मिट्टी धस्ती गई और हुआ अचानक बड़ा गड्ढा हो गया. जरा सी बरसात में सड़कों की पोल खुली

एक साल पहले 20 फीट का गड्ढा हुआ था.. मैंने अपनी पिछली कई ख़बरों में भी जिक्र किया है कि रोड का काम केवल PWD को ही करना चाहिए लेकिन ऊपर बैठे आलाकमान के ऊपर जूँ तक नहीं रेंगी.जल निगम द्वारा इस मार्ग पर ट्रंक सीवर लाइन डाली गयी है जहां से पानी का लीकेज होता है लेकिन किसी जलनिगम के अधिकारी ने सुध तक नहीं ली.पीडब्ल्यूडी के अधिकारी तो मौके पर पहुँच गए लेकिन जलनिगम को ख़बर तक नहीं है. जरा सी बरसात में सड़कों की पोल खुली