राजू श्रीवास्तव की तबियत स्थिर,वेंटिलेटर पर

210

14 अगस्त हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव स्वास्थ्य सूचना राजू भाई की तबियत स्थिर है वेंटिलेटर पर ही हैं। भाभी जी साथ मे हैं। डॉक्टर्स आशान्वित हैं। घर वाले सब दिल्ली में ही हैं।राजू श्रीवास्तव के परिजनों ने साफ किया उनकी स्थित अभी पहले जैसी ही है ,ईलाज जारी। मशहूर हास्य कलाकार गजोधर भइया उर्फ राजू श्रीवास्तव का ब्रेन आज चौथे दिन भी रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है।

एम्स दिल्ली में वह फिलहाल वेंटिलेटर पर ही हैं। डॉक्टरों के मुताबिक हालांकि राजू की हालत गंभीर है लेकिन वह स्थिर भी है। आने वाले 40-42 घंटे उनकी सेहत के लिए बड़े अहम हैं। इसके पहले शनिवार तड़के सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव के निधन की अफवाह उड़ी। जिसे लेकर उनका परिवार काफी आहत हुआ। परिवार ने ऐसी खबरों का खंडन किया है। राजू की पत्नी शिखा परिवार के साथ दिल्ली के एक गुरुद्वारे में अरदास कर रही हैं। परिवार ने सोशल मीडिया के माध्यम से फेक न्यूज पर ध्यान न देने की अपील की है।

बुधवार को सुबह जिम में ट्रेडमिल पर वर्कआउट करते वक्त राजू को दिल का दौरा पड़ा था। इस दौरान उनके दिमाग ने भी रिसपांस करना बंद कर दिया था। आनन फानन में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। जहां उनकी एंजियोग्राफी में दिल की कई नसों में ब्लॉकेज पाया गया था। शुक्रवार को उनके स्वास्थ्य में हल्का सा सुधार उस वक्त देखने को मिला जब उनकी उंगलियां और कंधा हल्का सा हिला। डॉक्टरों ने इसे अच्छा संकेत तो माना, मगर तेज सुधार न होने को लेकर वह अब भी चिंतित हैं।

एम्स के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप सेठ ने शुक्रवार को उनके परिजनों को अगले 3 दिन अहम बताए थे। इसमें से तकरीबन डेढ़ दिन खबर लिए जाने तक बीत चुके हैं। अब अगले 40-42 घंटे उनके लिए काफी अहम हैं। शुक्रवार को शरीर में हुई हल्की हरकत को देखते हुए उनके ऑक्सीजन सपोर्ट को 50 फीसदी से घटाकर 40 फीसदी कर दिया गया है। राजू की अब तक तीन बार तीन बार एंजियोप्लास्टी हो चुकी है। दस साल पहले कोकिलाबेन धीरूभाई अस्पताल, मुंबई में इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद सात साल पहले उन्होंने मुंबई के ही लीलावती अस्पताल में एंजियोप्लास्टी कराई। अब बुधवार को एम्स में भी उनकी एंजियोप्लास्टी की गई।

राजू श्रीवास्तव के बड़े भाई सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से लगातार अपडेट लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री के ओएसडी भी लगातार अस्पताल में रहकर ही सारी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। राजू के भाई काजू श्रीवास्तव भी एम्स दिल्ली में ही एडमिट हैं। कान के नीचे गांठ का उनका ऑपरेशन किया गया है। राजू श्रीवास्तव की सेहत के बारे में उन्हें अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

।। गेट वेल सून राजू भाई।।