समर कैंप में बिखरे प्रतिभा के इंद्रधनुषी रंग

105

समर कैंप में बिखरे प्रतिभा के इंद्रधनुषी रंग। डिस्कवर एंड एक्सप्लोर योर पोटेंशियल की थीम पर आयोजित हुआ समर कैंप।हिंदू इंटर कॉलेज रुदौली में छात्र-छात्राओं ने दिखाई अपने हुनर की झलक।

अनिल साहू
अनिल साहू

अयोध्या। रुदौली के प्रतिष्ठित हिंदू इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न चार दिवसीय समर कैंप आयोजित किया गया। 19 मई से प्रारंभ होकर 22 मई तक चलने वाले इस समर कैंप ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को उनके हुनर को पहचानने और प्रदर्शित करने का मौका प्रदान किया। समर कैंप में योग, व्यायाम इंडोर गेम्स आउटडोर गेम्स लोकनृत्य लोक गायन, नाटक, मूक अभिनय पाककला, रंगोली, वाल डेकोरेशन, भाषण कला, हस्तकला कविता लेखन, दास्तानगोई आदि के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रिया शरण सिंह ने बताया कि समर कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा के प्रदर्शन को प्लेटफॉर्म देना था और जिस तरह से विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया है उससे यह प्रयास सफल सिद्ध हुआ है।

समर कैंप क्या उज्जैन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षक आशीष शर्मा ने बताया कि डिस्कवर एंड एक्सप्लोर योर पोटेंशियल की थीम पर आयोजित इस समर कैंप में विद्यार्थियों को उनके हुनर दिखाने व उसे निखारने का अवसर प्रदान किया गया। प्रवक्ता अनिल खरे ने छात्रों को कैरियर संबंधी जानकारी दी और बताया की कि समर कैंप ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि की है। समर कैंप में छात्रा पूजा के कत्थक महिमा के शिव तांडव , सुलोचना के गायन व सोशल मीडिया पर किए गए नाटक नाटक में जबरदस्त प्रतिभा का प्रदर्शन किया वहीं दूसरी और छात्रों ने पाककला का प्रदर्शन किया। उनके द्वारा तैयार किए गए चना चाट व सत्तू शरबत ने खूब प्रशंसा बटोरी।

छात्रों ने शतरंज कैरम खो खो कबड्डी फुटबॉल दौड़ आदि खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। जूनियर के छात्र मंगल ने शतरंज में अपनी योग्यता से प्रभावित किया। समर कैंप क्या आयोजन में शिक्षक कामेश मणि राजेंद्र तिवारी रंजना सिंह कल्पना वर्मा नम्रता अग्रवाल माधुरी सिंह पाठक शिव कुमार यादव अभिषेक श्रीवास्तव देवांश विक्रम सिंह असित सिंह महेंद्र पटेल राहुल सिंह अवधेश कुमार अंजनी यादव सूरज पटेल दिनेश पटेल सहित सभी सभी का योगदान रहा।