नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लद्दाख के दौरे पर हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, “मैं पैंगोंग झील के रास्ते में हूं, जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।” इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने दो दिवसीय लद्दाख दौरे के दौरान लेह में एक कार्यक्रम में युवाओं के साथ बातचीत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारत को 1947 में आजादी मिली और भारत में आजादी को मजबूत करना संवैधानिक है।
राहुल गांधी को बाइक राइडिंग काफी पसंद हैं। हालांकि वह सुरक्षा वजहों से बाइक नहीं चला पाते हैं। हाल ही में राहुल दिल्ली के करोल बाग इलाके में मोटर मैकेनिकों से बातचीत करने पहुंचे थे। इस दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें बाइक राइडिंग बहुत पसंद हैं। कांग्रेस नेता ने बताया कि उनके पास एक केटीएम बाइक भी है, लेकिन वह हमेशा खड़ी रहती है। सुरक्षा कारणों से मैं उसे चला नहीं पाता हूं।
संविधान एक कदम है… जिस तरह से आप संविधान को क्रियान्वित करते हैं। वह संस्थानों की स्थापना करके होता है, जो संविधान के दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं। लोकसभा और राज्यसभा इन सभी तत्वों को मजबूर करते हैं। अब आरएसएस जो कर रहा है, वह अपने लोगों को संस्थागत ढांचे के प्रमुख स्थानों पर रख रहा है।