केंद्र सरकार पर सपा प्रमुख का हमला

207

केंद्र सरकार पर सपा प्रमुख ने जोरदार हमला बोला. G-20 का एक कार्यक्रम मणिपुर में हो जाये तो दुनियां में अच्छा संदेश जाएगा .सांडों की वजह से हादसों में बढ़ोतरी को लेकर योगी सरकार पर भी निशाना साधा. केंद्र सरकार पर सपा प्रमुख का हमला

लखनऊ। अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश ने कहा कि BJP सरकार G-20 कार्यक्रम के जरिए चुनाव साधने की कोशिश कर रही है. सरकार इतनी जगहों पर ऐसे कार्यक्रम कर रही है, तो ऐसा ही एक कार्यक्रम सरकार को मणिपुर में करना चाहिए. अखिलेश ने कहा कि G-20 का अगर एक कार्यक्रम मणिपुर में भी हो जाए तो दुनिया में अच्छा संदेश जाएगा.परिवारवाद के मुद्दे पर अखिलेश ने कहा कि आप के ही कार्यक्रम में एक और नेता सुबह आकर गए हैं जो कि परिवारवाद की ही देन हैं. यहां उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि हम सिर्फ लोकसभा की टिकट दे सकते हैं जिता नहीं सकते. कोई नेता जीतता है तो ये जनता की वजह से है. अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र में प्रतिनिधि को चुना जाता है हम किसी को जिता नहीं सकते. हर कोई लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत ही जीतता है.

अखिलेश यादव ने इस दौरान UP सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस राज्य में स्टूडेंट्स का एक गुट वाइस चांसलर को पीट देता है. आप सिर्फ झूठे सपने दिखाते हैं. आप एक्सप्रेसवे के नाम पर झूठ बोल रहे हैं. कभी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जाइए, बचपन में जो झूला हम सभी ने झूला होगा वो याद आ जाएगा. इसके बाद अखिलेश ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर कहा कि वो समाजवादियों की देन थी. इन्होंने सिर्फ नाम हटा दिया है, लेकिन काम तो हमारा ही था. इस दौरान अखिलेश ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ भी की लेकिन साथ ही निशाना भी साधा. अखिलेश ने कहा कि उन्होंने अच्छा काम तो किया है लेकिन आप उनसे पूछिए इंडियन रोड कांग्रेस के मानकों के हिसाब से एक्सप्रेसवे क्यों नहीं बना. अखिलेश ने कहा कि आपने सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है. सर्विस लेन क्यों नहीं बनाई गई.

2024 को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन के सभी नेता तैयार हैं. हमारी मीटिंग के बाद आपने 40 लोगों की मीटिंग बुलाई. ऐसे दलों को भाजपा ने बुलाया जिनका अस्तित्व तक नहीं है. अखिलेश ने कहा कि ये दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जिसे कि इन छोटे दलों की जरूरत पड़ रही है.अखिलेश ने कहा कि हमारे साथ जितने भी दल हैं वो अपने-अपने राज्यों में ताकतवर हैं. सीट एडजस्टमेंट कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. संयोजक चुनना बड़ा फैसला नहीं है. वो हम कर लेंगे. हमारे लिए फिलहाल बड़ा मुद्दा केंद्र सरकार को हराना है. अखिलेश ने कहा कि ये सभी सवाल कोई मायने नहीं रखते हैं. जो चीज सिर्फ मायने रखती है वो है सिर्फ भाजपा को हराना. हमें सिर्फ भाजपा से मुकाबला करना है. हम सीट शेयरिंग के मुद्दे पर समझौता करने को तक तैयार हैं. सपा हमेशा बड़ा दिल दिखाती आई है. अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि UP में ट्रैफिक में नई भर्ती हुई है, जिसकी वजह से हादसों में बढ़ोतरी हुई है. अखिलेश ने सांडों को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला कि सांडों को यह नंदी मानते हैं. केंद्र सरकार पर सपा प्रमुख का हमला