घर घर घूमकर तिरंगा लगाने की अपील।हर घर पर लगाएं तिरंगा।
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर
भेलसर(अयोध्या)। रुदौली क्षेत्र के पटरंगा थाना अंतर्गत सीवन वाजिदपुर गांव में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव भव्य बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने सीवन बाजितपुर गांव में पैदल पद यात्रा कर घर घर तिरंगा झंडा लगाने की अपील की।वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद अजीम,मोहम्मद कासिम उर्फ लारा,पूर्व प्रधान समसुद्दीन व ग्राम प्रधान सिराज अहमद ने गांव घूमने के बाद आयोजित कार्यक्रम राजेश कुमार मिश्रा के घर पर संपन्न हुआ।उसके बाद विधायक रामचंद्र यादव ने ग्रामीणों की समस्याए सुनी।स्वागत समारोह में आस-पास के गांव के एक दर्जन से अधिक लोग पहुंचे।
रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीवन बाजितपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा,मोहम्मद कासिम उर्फ लारा ग्राम प्रधान सीवन सिराज अहमद पूर्व प्रधान राम प्रेस यादव पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद अजीम सहित स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।विधायक रामचंद्र यादव ने घर-घर जाकर लोगों से जनसंपर्क करते हुए हर घर झंडा लगाने की अपील की।कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विधायक रामचंद्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।जहां आजादी के अमृत उत्सव के कार्यक्रम के तहत हर घर झंडा लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर गांव के ग्रामीण की समस्या मेरी समस्या है।ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष पटरंगा शिव बालक,उपनिरीक्षक भानु प्रताप शाही,उपनिरीक्षक शिवदर्शन कुमार आर्य हमराहियों के साथ मौजूद रहे।उक्त अवसर पर आशीष विश्वकर्मा,आलोक मिश्रा,विजेंद्र विश्वकर्मा,डॉक्टर बंगाली,गिरजा शंकर गुप्ता,विनोद कुमार विश्वकर्मा,रोहित कुमार विनोद कुमार,संतोष गुप्ता,रक्षाराम यादव,अमरेश यादव,रजनीश गुप्ता,बबलू अंसारी,इरफान अहमद,सबका तुल्ला,मुकीम अहमद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।