Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश मनकामेश्वर घाट पर पूर्णिमा आरती और कबीर जयंती समारोह आज

मनकामेश्वर घाट पर पूर्णिमा आरती और कबीर जयंती समारोह आज

308

लखनऊ। ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर डालीगंज स्थित त्रेताकालीन प्रतिष्ठित शिव महाधाम मनकामेश्वर मठ-मंदिर और “नमोस्तुते माँ गोमती संस्थान” की ओर से आदिगंगा मां गोमती की महा आरती मनकामेश्वर मठ-मंदिर की श्रीमहन्त देव्यागिरि के सानिध्य में गुरुवार 24 जून को मनकामेश्वर उपवन घाट पर की जाएगी। इस अवसर पर श्रीमहंत देव्यागिरि ने कोरोना काल के कारण घरों में एक दीपक रोशन करने और कबीर रचनाओं के पाठ का संदेश दिया। उन्होंने कहाकि संत कबीर ने विश्व समाज को जोड़ने का अमर संदेश आसान दोहों के माध्मय से दिया है जो आज भी प्रासंगिक है।

बनारस में मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती की परंपरा का अनुसरण करते हुए शाम 6:30 बजे श्रीमहंत देव्यागिरि के सानिध्य में मनकामेश्वर घाट उपवन में, 11 वेदियों से आदिगंगा मां गोमती की आरती, विधि-विधान से घंटे, शंख, नगाड़े के साथ की जाएगी। ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर संत कबीर की जयंती भी मनायी जाएगी। इस अवसर पर संत कबीर पंथ के प्रमुखों के सानिध्य में पूजन, अर्चन, भजन गायन और सम्मान समारोह होगा। इस अवसर पर उपमा पाण्डेय के महिला दल द्वारा वेदिकाओं का श्रंगार किया जाएगा। इस अवसर पर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।