ग्रामीण की पात्रता की प्राथमिकता

194
ग्रामीण की पात्रता की प्राथमिकता
ग्रामीण की पात्रता की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की पात्रता की प्राथमिकता श्रेणी मे बांसफोर, बसोड़ एवं धरकार जातियों को भी किया गया सम्मिलित।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत बांसफोर, बसोड़ एवं धरकार जातियों (अनुसूचित जाति) को भी उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति के अत्यंत पिछड़ी होने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री आवास योजना -ग्रामीण की पात्रता की प्राथमिकता श्रेणी मे सम्मिलित किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन अनुसूचित जाति के उत्तर प्रदेश में पात्र परिवारों की संख्या 10423 बतायी गयी है, जो प्रदेश के 27 जनपदों में हैं, जिनमें बांसफोर की संख्या 413, बसोड़ की संख्या 5029 व धरकार की संख्या 4981 है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि सड़कों के किनारे बांस का कार्य करके जीवन यापन करने वाली बांसफोर जाति तथा इसी कार्य से जुड़ी धरकार व बसोड़ जातियों को उनकी निर्धनता के दृष्टिगत मुख्यमंत्री आवास योजना -ग्रामीण की पात्रता की प्राथमिकता श्रेणी में सम्मिलित किया गया है।