चुनावी इवेंट की तैयारी है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन

154

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”]

आधे अधूरे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन सिर्फ चुनावी इवेंट की तैयारी है।सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर हो रहा है पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन।पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर राफेल को उतारने से पहले राफेल में किए गए भ्रष्टाचार पर सवालों का जवाब दे सरकार।प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी हथियार डाल चुकी है, अमित शाह का कोई भी हथकंडा काम नही आने वाला नही, 2022 में भाजपा को सत्ता से बाहर कर,सफाया करने का मन जनता ने बना लिया है।

अंशू अवस्थी

तारीख पर तारीख देने के बाद भी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का काम पूरा नहीं हुआ है। 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए आधे अधूरे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने जा रही है भाजपा सरकार । पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर काम पूरा नहीं हुआ है और उद्घाटन के बाद जब यह जनता के लिए चालू कर दिया जाएगा तो एक्सीडेंट होने की संभावनाएं बहुत अधिक होंगी । मगर भाजपा सरकार के पास साढे़ 4 साल में अपनी उपलब्धि बताने और दिखाने के लिए कुछ नहीं है तो जनता को भ्रमित करने के लिए अर्ध निर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करने जा रही है भाजपा सरकार । जबकि इससे पहले पूर्व सरकार पर आधे अधूरे कामों का उद्घाटन करने पर उपहास उड़ाती थी भाजपा ।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर CM योगी का बयान-
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का लोकार्पण 16 नवंबर को प्रधानमंत्री के हाथों होने जा रहा है,2018 में इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री ने ही किया था,कोरोना महामारी के बावजूद ये एक्सप्रेस वे 19 महीनों में तेज़ी से पूरा हुआ ।प्रधानमंत्री के 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमने इसे ध्यान में रखकर तैयार किया है । बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे अगले महीने में पूरा कर लेंगे,पूर्वी उत्तर प्रदेश को इससे जोड़ने में सहायता मिलेगी,लोगो मे उत्साह है ।16 तारीख को प्रधानमंत्री के लोकार्पण के बाद एक एयरशो भी होगा,हमने यहां 3.5 किलोमीटर का एयरस्ट्रिप बनाया है, आज़ादी के बाद पूर्वांचल उपेक्षित था,अब इस एक्सप्रेस वे से विकास को रफ्तार मिलेगी ।


2022 चुनाव को देखते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर राफेल का शो होगा। एक तरफ राफेल डील पर भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगे हैं । राफेल डील में कमीशन दिए जाने और 3 गुने दाम पर राफेल की खरीदारी जैसे भ्रष्टाचार के सवालों पर सरकार जवाब नहीं दे रही है । दूसरी तरफ चीन लद्दाख के बाद अरुणाचल प्रदेश की सीमा के अंदर गांव बसा चुका है, मगर प्रधानमंत्री एकदम चुप हैं। ना ही वह भ्रष्टाचार के सवालों पर जवाब दे रहे हैं और ना ही चीन को उसी की भाषा शैली में जवाब दे पा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में 16 नवंबर को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से पहले भारतीय वायुसेना ने सुलतानपुर के कूरेभार इलाके में बनी एयरस्ट्रिप को कब्जे में ले लिया है। गुरुवार को भारतीय वायुसेना के 3 जगुआर विमानों ने एयरस्ट्रिप के ऊपर उड़ान भरी। ये तीनों विमान 16 नवंबर को एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के वक्त यहां पर टच डाउन करेंगे। वहीं शुक्रवार को सीएम योगी ने खुद सुलतानपुर पहुंचकर यहां पर कार्यक्रम के इंतजामों की समीक्षा की।


भाजपा कहती है कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है मगर चाहे मोदी सरकार हो या उत्तर प्रदेश की सरकार कोई भी विपक्ष या जनता के सवालों पर जवाब देने को तैयार नहीं। एक तरफ महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है वहीं दूसरी ओर महिलाएं असुरक्षित है, कानून व्यवस्था चौपट है एवं उत्तर प्रदेश की पुलिस बेलगाम हो चुकी है, किसान महंगी खाद, बिजली और सिंचाई की वजह से अपनी फसल की लागत नहीं निकाल पा रहा है दूसरी तरफ चीन द्वारा लगातार सीमाओं पर अतिक्रमण हो रहा है मगर केंद्र सरकार चुप है और उत्तर प्रदेश सरकार पिछले साढ़े 4 साल में किए हुए कामों को बताने के बजाय विपक्ष से ही अनर्गल सवाल कर रही है। जिसको जनता समझ चुकी है और 2022 के चुनाव में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है।

भाजपा की जन विरोधी नीतियों से प्रदेश के लोग परेशान हो चुके हैं, कांग्रेस पार्टी और हमारी नेता प्रियंका गांधी लगातार जिस तरीके से जनता के मुद्दों को उठा रही हैं और भारतीय जनता पार्टी का भ्रष्टाचारी,महिला विरोधी चेहरा एक्सपोज कर रही हैं उससे प्रदेश की बीजेपी सरकार हथियार डाल चुकी है।आज मजबूरन बीजेपी को दिल्ली से नेताओं को बुलाना पड़ रहा लेकिन अब अमित शाह का कोई भी हथकंडा काम आने वाला नहीं भाजपा का सच प्रदेश का जनमानस जान चुका है। गृहमंत्री को बूथ की चिंता है,लेकिन प्रदेश सवाल कर रहा है कि जब हाथरस की दलित बेटी 2:30 बजे रात को जलाई गई उस समय क्यों नहीं आए गृहमंत्री।प्रदेश में किसानों पर गाड़ी चढ़ाई गई और आज भी हत्यारा केंद्रीय मंत्री खुलेआम सरकार के मंचों पर घूम कर किसानों को चिढ़ाने का काम कर रहा है गृह मंत्री। दूरबीन लेकर अपराध ढूंढते हैं लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यालय सचिवालय में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है ।


प्रदेश की जनता बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार से परेशान है भाजपा ने जितने वादे किए थे 2017 में उन पर हिसाब किताब देना पड़ेगा।बनारस की भोलेनाथ की धरती से अब भाजपा का झूठ चलने वाला नहीं है । 2022 में प्रदेश की जनता ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर प्रदेश से सफाया करने का मन बना दिया लिया है।

[/responsivevoice]