पुलिस भर्ती दो गांवों के 36 युवाओं का चयन,सगे भाई-बहन भी शामिल

16
पुलिस भर्ती दो गांवों के 36 युवाओं का चयन,सगे भाई-बहन भी शामिल
पुलिस भर्ती दो गांवों के 36 युवाओं का चयन,सगे भाई-बहन भी शामिल

यूपी पुलिस में सिपाही के लिए दो गांवों के 36 युवाओं का चयन, सगे भाई-बहन भी शामिल। उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। रिजल्ट आने के बाद यूपी के दो जिलों के दो गांवों में थोक के भाव में युवाओं का सिपाही के लिए चयन हुआ है।

उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया। रिजल्ट आने के बाद यूपी के दो जिलों के दो गांवों में थोक के भाव में युवाओं का सिपाही के लिए चयन हुआ है। मुजफ्फरनगर के मीरापुर के गांव कासमपुर खोला के सगे भाई-बहन समेत 26 युवाओं का चयन हुआ है। इसी तरह गोंडा के दूसरे गांव के दस युवओं का सेलेक्शन हुआ है। इसी तरह गोण्डा में इटियाथोक क्षेत्र के करुवावारा गांव के दस युवाओं का चयन हो गया है। एक साथ इतने युवाओं को सिपाही की नौकरी मिलने पर दोनों गांवों का सीना गर्व से फूल गया है।मुजफ्फनगर जनपद के मीरापुर क्षेत्र के गांव कासमपुर खोला में खुशी का माहौल छा गया है। गांव के 26 युवक-युवतियों ने एक साथ लिखित परीक्षा पास की है। इनमें गांव के एक भाई-बहन भी शामिल हैं। अब सभी 26 युवा शारीरिक परीक्षा(फिजिकल) में शामिल होंगे।कासमपुर खोला गांव के ग्रामीण शिक्षा के प्रति बेहद जागरूक हैं तथा ग्रामीण युवाओं को शिक्षा के प्रति समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरित करते रहते हैं। इस गांव से काफी संख्या में युवा, पुलिस और फौज में कार्यरत हैं।

हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नत बोर्ड द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती में गांव के करीब 70 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। सभी ने लिखित परीक्षा दी थी। गुरुवार को सिपाही भर्ती का परीक्षाफल घोषित हुआ तो गांव के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गांव के कुल 26 युवक-युवतियों ने उक्त परीक्षा पास की। गांव के 21 युवकों व 5 युवतियों का चयन शारीरिक परीक्षा(फिजिकल)के लिए हो गया है।

इन्होंने पास की परीक्षा

उक्त परीक्षा में गांव कासमपुरखोला के पुष्पेंद्र, सुमित कुमार, रोबिन कुमार, अतुल कुमार, अंकुर कुमार, नारायण सिंह, शिवम, प्रिंस, वीशु, शिवम, सुधांशु, सोनेंदर, गौरव, सुमित, अनुज, जतिन, सौरभ, श्रीकांत, आकाश, शिवांगी, अनिल कुमार, नितिन, पारूल, कीर्ति, रितु, रश्मि का चयन हुआ है। चयनित युवाओं के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पुलिस भर्ती दो गांवों के 36 युवाओं का चयन,सगे भाई-बहन भी शामिल