
सभी जनपदों में पुलिस अफसर करेंगे स्वैच्छिक रक्तदान। नवंबर के प्रथम सप्ताह में विशेष रक्तदान शिविर होंगे आयोजित। पुलिस अफसर करेंगे स्वैच्छिक रक्तदान
लखनऊ। मानवता और सेवा की भावना को सशक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य रक्त संचरण परिषद एवं पुलिस मुख्यालय के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन नवम्बर के प्रथम सप्ताह में प्रदेश के सभी जनपदों में किया जाएगा। राज्य रक्त संचरण परिषद के निदेशक रवींद्र कुमार ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति को नई ज़िंदगी दे सकता है। समाज के प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को इस पुण्य कार्य में भाग लेना चाहिए ताकि रक्त की कमी से कोई जीवन न खोए।
उन्होंने समस्त पुलिसकर्मियों से आग्रह किया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक रक्तदान करें, जिससे जरूरतमंद मरीजों के जीवन को बचाने के लिए सुरक्षित रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। इस पहल में पुलिस मुख्यालय का सहयोग सराहनीय है जिससे राज्यभर में पुलिस बल की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। प्रत्येक जिले में आयोजित शिविरों में रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमाणपत्र एवं धन्यवाद पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
राज्य के सभी जिलों में पुलिस अफसर नवंबर के प्रथम सप्ताह में स्वैच्छिक रक्तदान करेंगे। इस क्रम में पुलिस विभाग द्वारा विशेष रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य ज़रूरतमंद मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना और समाज में सेवा भावना को प्रोत्साहित करना है। पुलिस अफसर करेंगे स्वैच्छिक रक्तदान

























