PGI थाना क्षेत्र में युवक की हत्या

265

लखनऊ, थाना क्षेत्र में युवक की हत्या,कातिलों ने पीट-पीट कर युवक को उतारा मौत के घाट,रेलवे ट्रैक पर शव फेंकर कातिल हुए फरार,19 अगस्त की सबुह मॉर्निगवाक पर 25 वर्षीय युवक सूरज यादव घर से था निकला,कुछ देर बाद रेलवे ट्रैक पर मिला था खून से लथपथ,सिर व शरीर पर थे धारदार हथियार से वार के गहरे चोट के निशान और रीढ़ की हड्डी थी टूटी,10 दिन बाद आज इलाज के दौरान हॉस्पिटल में सूरज जिंदगी की जंग गया हार,डॉक्टरों ने घोषित किया मृत और शव भेजा पोस्टमार्टम हाउस।