Sunday, January 18, 2026
Advertisement
Home राजनीति सरकार के तानाशाह रवैया का सत्ता छीनकर जवाब देगी जनता

सरकार के तानाशाह रवैया का सत्ता छीनकर जवाब देगी जनता

197

सीएए आंदोलनकारियों से वसूली करने वाली सरकार और अफसरों पर कार्रवाई हो, सीएए आंदोलनकारियों से वसूली पर योगी सरकार को फटकार न्याय की जीत- नसीमुददीन सिद्दीकी
जनता योगी सरकार के तानाशाह रवैया का जवाब सत्ता छीनकर देगी- सदफ़ जाफ़र

लखनऊ।
सीएए और एनआरसी विरोधी आंदोलन में शामिल सामाजिक कार्यकर्ताओं और आंदोलनकारियों से वसूली का आदेश रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का कांग्रेस ने स्वागत करते हुए इसे योगी सरकार के गाल पर करारा तमाचा बताया है। यूपी कांग्रेस के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि इस मसले पर योगी सरकार और अफसरों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई होनी चाहिए जिन्होंने लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने वाले आंदोलनकारियों को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

उ0प्र0कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में श्री सिद्दीकी ने कहा कि योगी सरकार पूरी तरह तानाशाही पर उतारू है, लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने बता दिया कि देश संविधान और कानून से चलेगा। योगी सरकार ने बिना किसी न्यायिक प्रक्रिया का इस्तेमाल किए सैकड़ों लोगों के ख़िलाफ़ वसूली नोटिस जारी कर दी थी। उस समय भी कांग्रेस पार्टी ने इसका ज़ोरदार विरोध किया था। प्रभारी महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने सड़क पर उतर कर आवाज़ उठाई थी, लेकिन योगी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी थी। सुप्रीम कोर्ट का आदेश कांग्रेस पार्टी के स्टैंड पर मुहर की तरह है।  साथ ही यह भी साबित हुआ है कि योगी सरकार का लोकतंत्र पर कोई विश्वास नहीं है।

श्री सिद्दीकी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश अन्याय की तस्दीक है तो फिर दोषियों पर कार्रवाई भी होनी चाहिए। इसके लिए योगी सरकार और उनके तमाम अफसर सीधे तौर पर दोषी हैं। इन सभी के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए। श्री सिद्दीकी ने ये भी कहा कि पूरे सीएए विरोधी आंदोलन में सिर्फ कांग्रेस पार्टी विपक्षी दल के रूप में  सरकार को चुनौती देती रही जबकि तमाम दूसरे विपक्षी दलों के मुंह में दही जमी रही।

लखनऊ मध्य सीट से प्रत्याशी और सीएए विरोधी आंदोलन का चेहरा रहीं सदफ़ जाफ़र ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उनके खि़लाफ़ 64 लाख रुपये की वसूली नोटिस जारी हुई थी जबकि वे एक असंवैधानिक कानून का लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करने के अपने मौलिक अधिकार का इस्तेमाल कर रही थीं। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने उनके पेट पर लात मारी थी और उन्हें हिरासत में बुरी तरह प्रताड़ित किया गया था। उनके साथ गिरफ्तार किए गए तमाम अन्य आंदोलनकारियों के साथ भी बर्बर रवैया अपनाया गया था। उनके चेहरे को पोस्टर बनाकर चौराहों पर लगाए गये थे। आंदोलनकारियों ने लंबी कानूनी लड़ाई लड़कर इंसाफ हासिल किया है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला उन सभी की जीत है। योगी सरकार को इस चुनाव में हटाकर जनता उसके तानाशाह रवैये का जवाब देगी।

इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक और प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री सतीश आजमानी ने कहा कि सदफ़ जाफ़र जैसी योद्धा ने लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ी थी जो सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से साबित हो गया है। किसी सरकार का सुप्रीम कोर्ट से यूं फटकारा जाना बताता है कि उसे नियम कानून की कितनी समझ है। वह खुद ही शिकायतकर्ता, वकील और जज बनकर काम कर रही थी। सदफ़ जाफ़र की विधानसभा चुनाव में जीत लोकतंत्र के परचम को बुलंद करेगी।इस मौके पर मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन डॉ.पंकज श्रीवास्तव, प्रिंट मीडिया संयोजक अशोक सिंह, प्रवक्ता संजय सिंह, सचिन रावत, और प्रभाकर पांडेय भी मौजूद थे।