
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केकेसी सपा कैंप कार्यालय पर सपा नेता अनिल यादव ने भाजपा को जमकर लताड़ लगाई उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा सरकार का तख्तापलट करते हुए समाजवादी सरकार बनाने जा रही है क्योंकि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की नीतियों से त्राहि-त्राहि कर रही है गरीब, किसान, मजदूर, व्यवसाय सभी का कामकाज भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया है जिससे प्रदेश की जनता भूखमरी के कगार पर खड़ी है और आक्रोश व्याप्त है जिसके चलते विकास पुरुष अखिलेश यादव को पूरे प्रदेश में जन समर्थन मिल रहा है जन समर्थन की तस्वीरें देखकर भाजपा की न्यू हिल गई है और भाजपा के लोग बौखलाहट के शिकार हो गए हैं। प्रदेश में आए दिन हो रहे बलात्कार, लूट डकैती, हत्या सुर्खियों में रहते हैं प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है ।
सत्ता परिवर्तन कोई बहुत बड़ी बात नहीं है क्योंकि जनता भाजपा सरकार के मंसूबों को भलीभांति समझ चुकी है।सपा नेता ने सपा सरकार में किए गए विकास कार्यों को भी गिनाया उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए 1090, उत्तम शिक्षा व्यवस्था ,विद्यार्थियों को लैपटॉप, उत्तम मार्ग व्यवस्था, लाखों की संख्या में रोजगार, नौकरी, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता जैसे सुविधाएं और योजनाएं सरकार ने चलाई थी जिसके उत्तर में भाजपा सरकार कहीं नहीं ठहरती है मौके पर मौजूद रहने वाले लोगों में नीलू मिश्रा, चौधरी शिव राम निषाद, सुनील सिंह शिवा, रामपुर से पधारे विजयपाल यादव ने अपने विचार व्यक्त किए। शहीदों को दी श्रद्धाजली,जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के दौरान शहीद जवानों की मोमबत्ती जलाकर मौन रखते हुये श्रद्धांजली दी और शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना एवं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना।



