अजय सिंह
लखनऊ । ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के पेंशनर दिल्ली के जंतर मंतर पर भारी संख्या में प्रदर्शन कर लौटे हैं। प्रांतीय अध्यक्ष ओम शंकर तिवारी ने बताया कि 31 जुलाई को देशभर के पेंशनर अभी तक अपनी मांगे पूरी न किए जाने के कारण आक्रोश व्यक्त करने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर एक दिवसीय धरने पर बैठे थे। जिसमें उत्तर प्रदेश के पेंशनरो की संख्या सबसे अधिक थी। महाराष्ट्र से शिवसेना,कांग्रेस और एनसीपी के 10 सांसद पेंशनरों की मांगों का समर्थन करने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे।उन्होंने पेंशनरो की आवाज संसद के वर्तमान सत्र में उठाने का वायदा किया। पेंशनरों ने केन्द्र सरकार को दी अंतिम चेतावनी
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत ने घोषणा की है कि अगर पेंशनरों की मांगें विधानसभा चुनाव होने से पूर्व नहीं मानी गई तो सरकार को इसका बहुत बड़ा खामियांजा भुगतना पड़ेगा क्योंकि 77 लाख पेंशनर अब हर राज्य में संगठित हो चुके हैं। इसलिए न्यूनतम पेंशन 7500 रुपए महीना,महंगाई भत्ता और मुफ्त चिकित्सा सुविधा तत्काल प्रदान की जाए।प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भी वह पेंशनरों को सभाए एवं प्रदर्शन कर जागृत और संगठित करेंगे। पेंशनरों ने केन्द्र सरकार को दी अंतिम चेतावनी