Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home अपराध डाक्टर की लापरवाही के चलते मरीज की मौत

डाक्टर की लापरवाही के चलते मरीज की मौत

235

रामपुर। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत होने पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप। बाइट मृतक की बहन प्रेमवती के मुताबिक इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने उसके भाई का ब्लड प्रेशर तक चेक नहीं किया और ना ही उनको तुरंत ऑक्सीजन दी गई। जबकि मरीज की फाइल बनाकर ऊपर सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट करने को कहा इसी बीच लिफ्ट के अंदर मरीज की मौत हो गई परिजनों ने लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं परिजनों के मुताबिक वो जिला अस्पताल की इमरजेंसी में आज दोपहर 1 बजे पहुंचे थे मरीज को कल से लूज मोशन हो रहे थे और सांस लेने में थोड़ी दिक्कत थी। मृतक थाना पटवाई क्षेत्र के ग्राम खेड़ी निवासी प्यारेलाल उम्र 65 वर्ष पुत्र बबलू राम बताया गया है।