स्व. फूलमती देवी राष्ट्रीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता उद्धघाटन मैच l कल का मुकाबला लखनऊ और पटना के बीच खेला जायेगाl पथरदेवा ने सिवान को 1-0 से हराया
देवरिया/बैतालपुर। स्व.फूलमती देवी राष्ट्रीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता का उद्धघाटन मैच बृहस्पतिवार को सिवान और पथरदेवा के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबले में पहले हाफ तक कोई गोल नहीं हो सका। मैच के मुख्य अतिथि नन्द लाल जायसवाल और विशिष्ट अतिथि जे पी जायसवाल द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया । बैतालपुर नगर पंचायत के पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को सिवान और पथरदेवा के बीच हाई बोलटेज मैच खेला गया जिसमें दोनों ही टीमें पहले हाफ तक एक गोल के लिए जूझती रही लेकिन गोल नहीं कर सकी।
दूसरे हाफ के बाद पथरदेवा और सिवान एक गोल के लिए लगातार प्रयास करती रही लेकिन एक भी गोल नहीं क़र सकी, सिवान को 22वें मिनट में एक कार्नर मिला लेकिन गोल में तब्दील नहीं हो सका। 32वें मिनट में भी सिवान को मौका मिला लेकिन फिर गोल करने में असफल रही।दोनों टीमों को 5-5 मिनट का अतरिक्त टाइम दिया गया फिर भी कोई गोल नहीं हुआ। उसके बाद पेनाल्टी सूट से मैच का निर्णय हुआ। जिसमें पथरदेवा कि टीम ने 1-0 से मैच जीत अगले मुकाबले में प्रवेश किया ।मंच का संचालन अजय पाण्डेय ने किया ।
इस दौरान सुयश मणि त्रिपाठी(संरक्षक), सूर्यप्रकाश मणि त्रिपाठी (अध्यक्ष ), राकेश मणि, राधेश्याम राय, सुरेंद्र मणि त्रिपाठी, प्रवीण डूबे, तारकेश्वर जायसवाल, अमरचंद, उमेशधर द्विवेदी, भूपेंद्र मणि (मंशु )अनिल मणि त्रिपाठी (गुल्लु बाबा )अजय मणि त्रिपाठी, नवीन मणि त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव, दिनेश मणि, ओम शंकर मणि, कपिलमुनि तिवारी उर्फ़ हैडील साहब, तारकेश्वर जायसवाल, अंकित जायसवाल, धनंजय मणि त्रिपाठी, अजय मिश्रा, आदि उपस्थित रहे । पथरदेवा ने सिवान को 1-0 से हराया