Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home मनोरंजन छोटे पर्दे पर पाखी हेगड़े ने मचाया धमाल

छोटे पर्दे पर पाखी हेगड़े ने मचाया धमाल

383

टीवी शो रज्जो से छोटे पर्दे पर पाखी हेगड़े ने मचाया धमाल, अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया सेट वीडियो।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारीलाल यादव आदि के साथ बड़े पर्दे पर काम कर चुकीं एक्ट्रेस पाखी हेगड़े ने अब टीवी स्क्रीन पर धमाल मचा दिया है। पाखी लंबे समय के बाद टीवी शो ‘रज्जो’ में नजर आ रही हैं, जिसकी टीआरपी भी खूब आ रही है। यह शो स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें पाखी पहली बार नकारात्मक भूमिका में नजर आ रही हैं। इस भूमिका में लोग उन्होंने खूब पसंद कर रहे हैं। वैसे आपको बता दें कि पाखी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी शो ‘मैं बनूंगी मिस इंडिया’ से की थी।

टीवी के साथ – साथ पाखी, रज्जो का प्रमोशन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी करती नजर आती हैं। वे अपने शो के वीडियो के साथ – साथ सेट की तस्वीरें भी शेयर करती हैं, जिसमें वे अपने को – स्टार के साथ मस्ती करती नजर आती हैं। पाखी इस शो के अपने करियर का बेहतरीन प्रोजेक्ट मानती हैं। लखनऊवी अंदाज के साथ पाखी का स्क्रीन एपीयरेन्स जितना दमदार है, उतना ही सोशल मीडिया पर भी उनका जलवा देखने को मिल रहा है। इस शो में उनके किरदार का नाम मधु मालती है। पाखी अपने किरदार को लेकर बेहद एक्साइटेड रहती हैं।

पाखी बताती हैं कि रज्जो मेरे दिल के करीब है। आप हमारे शो को शाम 7 बजे स्टार प्लस पर देख सकते हैं। इसमें मेरा किरदार चाइलेंजिंग है और मैं कोशिश कर रही हूँ कि अपनी भूमिका से न्याय कर सकूँ। मैं अपने दर्शक को मायूस नहीं करना चाहती हूँ, इसलिए खूब मेहनत भी कर रही हूँ। मुझे अब तक मिले फ़ीडबैक से प्रेरणा मिल रही है। मैं आपसे आग्रह करूंगी कि आप जरूर हमारे शो को देखें। प्यार दें और अपनी प्रतिक्रिया दें।