रँग दे बसंती के रंग में

174
रँग दे बसंती के रंग में
रँग दे बसंती के रंग में

खेसारी लाल के साथ रँग दे बसंती के रंग में रंगे अभिनेता राज प्रेमी फौजी के किरदार मे। अपने जानदार अभिनय से छोटे कैरेक्टर को भी बड़ा बना देने वाले वर्सेटाइल अभिनेता राज प्रेमी आजकल रँग दे बसंती के रंग में रंगे हुए दिखाई पड़ते हैं । भोजपुरी फिल्म रँग दे बसंती के निर्देशक हैं प्रेमांशु सिंह। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में शूट हो रही फ़िल्म रँग दे बसंती के मुख्य कलाकार हैं खेसारी लाल यादव , के साथ राज प्रेमी फौजी के किरदार मे नज़र आयेगे ।

राज प्रेमी हिंदी, भोजपुरी सहित कई अन्य भाषाओं में भी बनी दर्जनों फिल्मों में अपने सधे हुए अभिनय का छाप छोड़ चुके हैं । अब इस भोजपुरी फ़िल्म रँग दे बसंती में वे एक संजीदा चरित्र को निभा रहे हैं जिसके बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस बड़े बजट की फ़िल्म में हमारा रोल काफी चैलेंजिंग है । तीन जेनेरेशन की कहानी पर आधारित फिल्म रँग दे बसंती में इस बार राज प्रेमी एक प्रतिस्ठित बुजुर्ग फौजी के किरदार को निभा रहे हैं।

राज प्रेमी इसके पहले हिंदी फिल्मों व टीवी सीरियलों में भी काफी नाम कमा चुके हैं। इनकी सक्रियता आजकल भोजपुरी फिल्मों में काफी बढ़ सी गई है और वे लगातार एक के बाद एक फिल्में करते जा रहे हैं। आज के दौर में बनने वाली अधिकतर भोजपुरी फिल्मों में राज प्रेमी आपको अभिनय करते हुए दिख जाएंगे। कभी खलनायक तो कभी पारिवारिक चरित्र निभा कर वे हर दर्शकों के जेहन में एक स्थायी घर बना चुके हैं । भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के हर बड़े सितारे के साथ राज प्रेमी अभिनय कर चुके हैं । रँग दे बसंती के रंग में